TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ये महिला खिलाड़ी कोरिया दौरे पर 18 सदस्यीय टीम की करेगी अगुवाई

हाकी इंडिया ने 20 मई से कोरिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिये शुक्रवार को 18 सदस्यीय भारतीय महिला हाकी टीम की घोषणा की जिसमें स्ट्राइकर रानी रामपाल कप्तान होंगी। 

Aditya Mishra
Published on: 10 May 2019 4:57 PM IST
ये महिला खिलाड़ी कोरिया दौरे पर 18 सदस्यीय टीम की करेगी अगुवाई
X
रानी रामपाल की फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली: हाकी इंडिया ने 20 मई से कोरिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिये शुक्रवार को 18 सदस्यीय भारतीय महिला हाकी टीम की घोषणा की जिसमें स्ट्राइकर रानी रामपाल कप्तान होंगी।

मुख्य कोच सोर्ड मारिने के मार्गदर्शन वाली टीम में गोलकीपर सविता उप कप्तान होंगी। रानी चोटिल होने के कारण मलेशियाई दौरे पर नहीं खेल सकी थीं।

ये भी पढ़ें...जूनियर हाकी विश्व कप विजेता कप्तान हरजीत की सीनियर पुरूष राष्ट्रीय शिविर में वापसी

ये मैच जापान के हिरोशिमा में 15 से 23 जून तक चलने वाले एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स की तैयारियों के मद्दनजर भारतीय टीम के लिये मददगार साबित होंगे।

साल के शुरू में भारतीय टीम ने स्पेन और आयरलैंड के दौरे किये थे। भारत ने दो मैच जीते, तीन ड्रा कराये जबकि एक में उसे हार का मुंह देखना पड़ा। टीम ने मलेशिया का दौरा भी किया था जिसमें उन्होंने 4-0 से जीत हासिल की थी।

सविता और रजनी इतिमारपू कोरियाई दौरे में तीन मैचों में गोलकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगी जबकि चोटिल होने के कारण मलेशिया दौरे में नहीं जा पायी गुरजीत कौर वापसी करेंगी।

कोच मारिने ने कहा, ‘‘मैं रानी और गुरजीत कौर जैसी अनुभवी खिलाड़ियां के टीम में वापसी से खुश हूं। मुझे इस बात से खुशी है कि वे इन मैचों में खेलने के लिये पूरी तरह से फिट हैं। यह दौरा एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स हिरोशिमा 2019 की तैयारियों के लिये अहम होगा। ’’

ये भी पढ़ें...आस्ट्रेलिया के ग्राहम रीड का भारतीय पुरूष हाकी टीम का कोच बनना तय

टीम इस प्रकार है :

गोलकीपर : सविता, रजनी इतिमारपू

डिफेंडर : सलीमा टेटे, सुनीता लकड़ा, दीप ग्रेस एक्का, करिश्मा यादव, गुरजीत कौर, सुशीला चानू पुखराम्बाम

मिडफील्डर : मोनिका, नवजौत कौर, निक्की प्रधान, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज

फारवर्ड : रानी (कप्तान), वंदना कटारिया, लालरेमसियामी, ज्योति और नवनीत कौर।

भाषा

ये भी पढ़ें...चैम्पियंस ट्रॉफी में सरदार को मिला आराम, गोलकीपर श्रीजेश होंगे कप्तान



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story