IPL 2020 पर बड़ा ऐलान: चीन को तगड़ा झटका, इस कंपनी को मिला स्पॉन्सरशिप

IPL 2020 के लिए नए टाइटल स्पॉन्सर का ऐलान हो गया है। IPL 2020 के लिए Dream 11 को इस साल IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप मिली है।

Shreya
Published on: 18 Aug 2020 9:50 AM GMT
IPL 2020 पर बड़ा ऐलान: चीन को तगड़ा झटका, इस कंपनी को मिला स्पॉन्सरशिप
X
IPL 2020

नई दिल्ली: IPL 2020 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि IPL 2020 के लिए चीनी मोबाइल कंपनी VIVO की जगह नए टाइटल स्पॉन्सर का ऐलान हो गया है। IPL 2020 के लिए Dream 11 को इस साल IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप मिली है। जानकारी क मुताबिक, Dream 11 ने 222 करोड़ रुपये में IPL 2020 के लिए स्पॉन्सर राइट्स खरीदे हैं। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने इस बात की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणीः छात्र नहीं वैधानिक संस्था तय करेगी परीक्षा का फैसला

VIVO की तुलना में कम है बोली

यह बोली VIVO के सालाना 440 करोड़ रुपये से 190 करोड़ रुपये कम है। वीवो ने 2018 से 2022 तक पांच साल के लिए 2190 करोड़ रुपये में IPL टाइटल प्रायोजन अधिकार हासिल किए थे। कॉन्ट्रैक्ट के तहत बोर्ड को हर साल 440 करोड़ रुपए मिलते थे। अगले साल वीवो मुख्य प्रायोजक के रूप में एक बार फिर लौट सकता है।

यह भी पढ़ें: FB IND.की इस महिला अधिकारी ने बताया अपनी जान का खतरा,यहां जानें पूरा मामला

Dream 11

रिश्ते में सुधार होने पर VIVO की हो सकती है वापसी

VIVO को सीजन 13 से हटाए जाने के बाद आईपीएल में नए स्पॉन्सर की तलाश थी। बता दें कि साल 2022 में आईपीएल का वीवो के साथ पांच साल का करार खत्म होने वाला है। लेकिन सोशल मीडिया पर कड़े विरोध के बाद आईपीएल 2020 में VIVO को स्पॉन्सर ना रखने का फैसला किया गया था। हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि अगर भारत और चीन के बीच रिश्ते में सुधार आता है तो VIVO फिर से 2021 से 2023 तक आईपीएल का स्पॉन्सर हो सकता है।

यह भी पढ़ें: कांपा जम्मू-कश्मीर: CRPF कैंप पर ताबड़तोड़ हमला, चार जवान हुए शहीद

19 सितंबर से होगी IPL की शुरूआत

बता दें कि इस साल आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा। टूर्नामेंट में 10 डबल हेडर यानी एक दिन में 2-2 मैच होंगे। शाम के मैच 7.30 बजे से शुरू होंगे। जबकि दोपहर के मैच 3.30 बजे से शुरू होंगे।

यह भी पढ़ें: सीएम त्रिवेन्द्र सिंह: विकास की ओर बढ़ाया एक और कदम, ITI लैब का हुआ लोकार्पण

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story