×

रफ्तार के शौकीन ध्यान देंः रॉंग ड्राइविंग में इग्लैंड के इस क्रिकेटर की गई जान

एक ऐसा ही हादसा हुआ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के उस समय के एक उभरते हुए खिलाड़ी टॉम मेनार्ड के साथ। जिसकी एक छोटी गलती ने उसकी खुद की ही जान ले ली।

Newstrack
Published on: 11 July 2020 10:51 AM IST
रफ्तार के शौकीन ध्यान देंः रॉंग ड्राइविंग में इग्लैंड के इस क्रिकेटर की गई जान
X

नई दिल्ली: खेल जगत में अक्सर छोटे मोटे हादसे होते रहते है। फिर चाहे वो ग्राउंड के अन्दर हो या बाहर। और ऐसे ही छोटे मोटे हादसे कभी कभी बड़े हादसों में विकसित हो जाते है जिसकी वजह से खिलाड़ी हो या कोई भी आम आदमी, उनको अपनी अपनी जान गवानी पड़ती है।

एक ऐसा ही हादसा हुआ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के उस समय के एक उभरते हुए खिलाड़ी टॉम मेनार्ड के साथ। जिसकी एक छोटी गलती ने उसकी खुद की ही जान ले ली।

अगस्त में हो सकता है मोदी कैबिनेट का विस्तार, सिंधिया को भी मिल सकती है जगह

ये था मामला

टॉम सर्रे की टीम से खेला करते थे। वे दाएं हाथ के बल्लेबाज थे और उन्हें इंग्लैंड का भविष्य माना जाता था। उन्होंने 48 फर्स्ट क्लास मैचों में 32 से ज्यादा की औसत से 2384 रन बनाए। यही नहीं मेनार्ड ने 4 शतक भी लगाए थे। इसके अलावा उनके नाम 2 लिस्ट ए शतक भी थे। दरअसल 18 जून 2012 को मेनार्ड को आर्थर रोड, विंबलडन में पुलिस ने रोका। मेनार्ड अपनी मर्जीडीज में सवार थे। पुलिस ने मेनार्ड को गलत तरीके से गाड़ी चलाते देखा तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की।

मेनार्ड घबरा गए और उन्होंने पुलिस से बचने के लिए अपनी गाड़ी भगा दी। इसके बाद पुलिस उनके पीछे गई लेकिन वो किसी तरह उन्हें चकमा देने में कामयाब रहे। बाद में सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर मेनार्ड की लाश रेलवे ट्रैक के पास मिली। जब मेनार्ड की मौत की जांच हुई तो 26 फरवरी 2013 को उसे हादसा करार दे दिया गया। मेनार्ड के पोस्टमॉर्टम के मुताबिक उन्होंने तय समय से चार गुना ज्यादा शराब पी हुई थी. इसके अलावा उनके शरीर में कोकीन भी पाई गई।

इस स्मार्टफोन में हैं 4 धांसू कैमरे, कीमत 10 हजार से भी कम, जानिए फीचर्स

जैसन रॉय को लगा था सदमा

इंग्लैंड के मौजूदा वनडे और टी20 स्पेशलिस्ट ओपनर जेसन रॉय और टॉम मेनार्ड बहुत अच्छे दोस्त थे। साल 2012 में मेनार्ड की मौत से जेसन रॉय को सदमा लगा और डिप्रेशन में चले गए। उन्होंने क्रिकेट खेलना तक छोड़ दिया। हालांकि वक्त के साथ जेसन रॉय इस सदमे से उबर गए।

देश के किसानों के लिए बड़ा एलान: दुनिया में पहली बार किसी सरकार ने लिया ये फैसला

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story