TRENDING TAGS :
World Cup 2023: धोनी करेंगे वापसी और बुमराह के मौजूदगी में इनका कटेगा पत्ता, ऐसी नजर आ सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया
ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम में चोट और फिर और फिर सर्जरी के चलते अपने टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की भी टीम इंडिया में वापसी देखी जा सकती है।
ICC World Cup 2023: भारत में वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) का मेज़बानी होना है जिसके लिए आईसीसी ने शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया है। जैसा कि आप सब जानते है कि वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच 5 अक्टूबर को होना है और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाना है। वही वर्ल्ड कप 2023 के लिए मेजबान टीम का अनाउंस भी बीसीसीआई जल्द ही कर सकती है। टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किसी भी दिन किया जा सकता है।
धोनी की हो सकती है वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम को साल 2011 में अपनी कैप्टेंसी में वर्ल्ड कप जीताने वाले पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) जल्द ही वापसी करने वाले हैं। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के साथ धोनी एक बार फिर दिख सकते है। धोनी की वापसी प्लेयर के तौर पर तो नहीं हो सकती हैं। पर आपको बता दें कि, बीसीसीआई ने धोनी को वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम का मेंटर बना सकती है। धोनी को इससे पहले भी साल 2021 में मैच के दौरान टीम का मेंटर बन टीम को लीड करते देखा गया था। इस साल होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में भी एक बार फिर धोनी टीम इंडिया के पीछे रहकर भी चैंपियन बना सकते हैं क्योंकि, धोनी का मार्गदर्शन भी क्रिकेट में बहुत मायने रखता है। धोनी एक ऐसे कैप्टन रहे है, वैसा कप्तान टीम इंडिया को दोबारा नहीं मिल सकता है। लेकिन धोनी मेंटर बनते हैं या नहीं इस पर अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है। इसको लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।
सर्जरी के बाद इन खिलाड़ियों की वापसी
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम में चोट और फिर और फिर सर्जरी के चलते अपने टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की भी टीम इंडिया में वापसी देखी जा सकती है। वर्ल्ड कप खेलने का मौका इन खिलाड़ियों को मिल सकता है। ऋषभ पंत अपने एक्सीडेंट के बाद मल्टीपल सर्जरी में गए है जिससे वह अब उभर रहे हैं। इनकी वापसी देखी जा सकती हैं। साथ ही टीम इंडिया के स्टार स्पिनर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी पिछले कई महीनों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। वर्ल्ड कप खेलने के लिए उनकी भी वापसी टीम में हो सकती है।
Also Read
इनका कट सकता है पत्ता!
बुमराह की टीम में वापसी भारतीय क्रिकेट टीम में कई खिलाड़ियों के लिए खतरा बन सकता हैं। वर्तमान में टीम के साथ खेलने वाले स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल को टीम से हाथ धोना पड़ेगा। साथ ही मोहित शर्मा जो अपने डेथ ओवर के मैच से चर्चे में रहे हैं। इनके जैसे रफ्तार में आगे डेथ ओवर पर मैच पलटने की काबिलियत रखने वाले इस खिलाड़ी से भी भारतीय टीम रह जायेगी।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऐसी हो सकती है टीम संभावित 15 सदस्यीय इंडियन क्रिकेट टीम -
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और अर्शदीपसिंह।