TRENDING TAGS :
IND vs AUS: पहला वनडे ऑस्ट्रेलिया के नाम, टीम इंडिया को 66 रनों से हराया
टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला मुकाबला 66 रनों से हार गई। शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर 375 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवरों में 308/8 रन ही बना पाई।
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम नई जर्सी में और कोरोना काल में नए माहौल के बीच ऑस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रही है। तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे आज शुक्रवार को सिडनी में खेला गया। इस पहले एकदिवसीय मुकाबले में आस्ट्रेलिया टीम को विजय हासिल हुई है। टीम इंडिया को 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
29 नवंबर को इसी मैदान पर दूसरा मैच खेला जाएगा
टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला मुकाबला 66 रनों से हार गई। शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर 375 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवरों में 308/8 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। 29 नवंबर को इसी मैदान पर दूसरा मैच खेला जाएगा।
हार्दिक पंड्या (90 रन) और शिखर धवन (74 रन) के बीच पांचवें विकेट के लिए 128 रनों की पार्टनरशिप ने उम्मीद जगाई थी, लेकिन एडम जाम्पा (10 ओवरों में 54 रन देकर 4 विकेट) ने दोनों के विकेट लेकर भारतीय टीम को गहरा झटका दिया।
भारत ने 48 ओवरों में 299/7 रन बनाए
भारत ने 48 ओवरों में 299/7 रन बनाए हैं। नवदीप सैनी (21) और मो. शमी (13) क्रीज पर हैं। रवींद्र जडेजा (25) को जाम्पा ने अपना शिकार बनाया। 281 पर 7वां विकेट गिरा। हार्दिक पंड्या (90 रन, 76 गेंदों में) शतक से चूक गए, उन्हें एडम जाम्पा ने लॉन्ग ऑन पर मिशेल स्टार्क के हाथों कैच कराया। 247 के स्कोर पर टीम इंडिया का छठा विकेट गिरा।
भारत ने 46 ओवरों में 282/7 रन बनाए
भारत ने 46 ओवरों में 282/7 रन बनाए हैं। रवींद्र जडेजा (25) को जाम्पा ने अपना शिकार बनाया। 281 पर 7वां विकेट गिरा। हार्दिक पंड्या (90 रन, 76 गेंदों में) शतक से चूक गए, उन्हें एडम जाम्पा ने लॉन्ग ऑन पर मिशेल स्टार्क के हाथों कैच कराया। 247 के स्कोर पर टीम इंडिया का छठा विकेट गिरा।
शिखर धवन (74 रन, 86 गेंदों में) को एडम जाम्पा ने लौटाया, मिशेल स्टार्क ने कैच लपका। भारत को 229 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। धवन और पंड्या की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 128 रन जोड़े।
भारत ने 41 ओवरों में 253/6 रन बनाए हैं। रवींद्र जडेजा (12) और नवदीप सैनी (2) क्रीज पर हैं। हार्दिक पंड्या (90 रन, 76 गेंदों में) शतक से चूक गए, उन्हें एडम जाम्पा ने लॉन्ग ऑन पर मिशेल स्टार्क के हाथों कैच कराया। 247 के स्कोर पर टीम इंडिया का छठा विकेट गिरा।
भारत ने 32 ओवरों 218/4 रन बनाए हैं। शिखर धवन (67) और हार्दिक पंड्या (77) क्रीज पर हैं। केएल राहुल (12) बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्हें एडम जाम्पा ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। 101 के स्कोर पर चौथा विकेट गिरा। श्रेयस अय्यर (2) को जोश हेजलवुड ने लौटाया। विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने कैच लिया। 80 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा।
उसी ओवर में हेजलवुड ने कप्तान विराट कोहली (21) को एरॉन फिंच के हाथों लपकवाया। 78 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा। इससे पहले मयंक अग्रवाल (22) को हेजलवुड की गेंद पर ग्लेन मैक्सेवल ने लपका। 53 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा।
टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने पारी का आगाज किया। मिशेल स्टार्क के पहले ओवर में चार वाइड और एक नो बॉल के सहारे 20 रन बने।
ये भी देखें: इस क्रिकेटर ने किया फैंस के दिलों पर राज, 34वें जन्मदिन पर लिया बड़ा संकल्प
भारत को मिला 375 रनों का विशाल लक्ष्य
मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने एरॉन फिंच (114 रन) और स्टीव स्मिथ (105) के शतकों की बदौलत भारत के समक्ष 375 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। भारतीय गेंदबाजी और फील्डिंग बेदम दिखी, जिसका फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 374/6 का स्कोर खड़ा कर दिया।
भारतीय बॉलरों के गेंदबाजी विश्लेषण पर नजर डालें, तो युजवेंद्र चहल सबसे महंगे रहे। उन्होंने 10 ओवरों में 89 रन दे डाले, उन्हें एक विकेट मिला। मो। शमी कुछ बेहतर रहे। उन्होंने 59 रन देकर तीन सफलताएं हासिल कीं।
ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 374/6 रन बनाए। एलेक्स कैरी (17) और पैट कमिंस (1) नबाद लौटे। स्टीव स्मिथ (105 रन, 66 गेंदें, 11 चौके, 4 छक्के ) को मो। शमी ने बोल्ड किया। 372 के स्कोर पर छठा विकेट गिरा।
स्मिथ ने वनडे करियर का 10वां शतक जमाया
स्मिथ ने अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का 10वां शतक जमाया। उनका यह शतक 62 गेंदों में आया। मार्नस लाबुशेन (2) बड़े शॉट के चक्कर में लपके गए। नवदीप सैनी को विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया का 331 के स्कोर पर 5वां विकेट गिरा।
ग्लेन मैक्सवेल (45 रन, 19 गेंदों में) का विकेट मो। शमी ने लिया। 328 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा। मार्कस स्टोइनिस (0) को युजवेंद्र चहल ने लौटाया, एक बार फिर केेएल राहुल ने कैच लपका। 271 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा।
ये भी देखें: रोहित शर्मा पर कप्तान कोहली ने कह दी ऐसी बात, BCCI को देनी पड़ी सफाई
एरॉन फिंच ने 17वां वनडे शतक लगाया
एरॉन फिंच (114 रन, 124 गेंदे, 9 चौके, 2 छक्के) को जसप्रीत बुमराह ने लौटाया, केएल राहुल ने कैच लपका। 264 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा। फिंच ने 17वां वनडे शतक जड़ा। उन्होंने 117 गेंदों में यह बेहतरीन शतक पूरा किया। स्टीव स्मिथ ने 36 गेंदों में फिफ्टी पूरी की।
डेविड वॉर्नर (69 रन, 76 गेंदें, 6 चौके) को मो। शमी की गेंद पर विकेट के पीछे केएल राहुल ने लपका। डेवड वॉर्नर-एरॉन फिंच की सलामी जोड़ी ने 156 रन जोडे़। वॉर्नर ने 54 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की थी। यह उनका वनडे इंटरनेशनल करियर का 22वां अर्धशतक रहा। इससे पहले फिंच ने 69 गेंदों में अपने पचास रन पूरे किए थे।
17 रन बनाते ही फिंच ने वनडे इंटरनेशनल में अपने 5000 रन पूरे कर लिये। ऑस्ट्रेलिया की ओर से वॉर्नर (115 इनिंग्स) के बाद यह सबसे तेज 5000 रनों (126 इनिंग्स) का आंकड़ा है।
मेजबान टीम के लिए कप्तान एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर ने पारी की शुरुआत की। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पहला ओवर डाला। दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह ने आगाज किया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, पहले बैटिंग ली
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर शुरुआती वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया की ओर से पारी का आगाज शिखर धवन के साथ मयंक अग्रवाल करेंगे।
मनीष पांडे, शुभमन गिल, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर और टी। नटराजन प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम में चोटिल मिशेल मार्श की जगह स्टीव स्मिथ ने ली है।
नई जर्सी और कोरोना काल में नए माहौल के बीच भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। विराट कोहली की टीम ने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
कोरोना महामारी के कारण लंबे समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रही टीम का सामना अब ऑस्ट्रेलिया जैसे धुरंधर से है। भारतीय टीम 1992 विश्व कप की नेवी ब्लू जर्सी में मैदान पर उतरी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (1980-2020) के बीच अब तक 140 वनडे खेले जा चुके हैं, ऑस्ट्रेलिया ने 78, जबकि भारत ने 52 मैच जीते हैं। दोनों के बीच 10 मैच बेनतीजा रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर दोनों में अब तक 51 मैच खेले गए हैं। मेजबान टीम ने 36, जबकि भारत को 13 में जीत हासिल हुई है। दो मैचों का
ये भी देखें: टमाटर वाले धोनी: रिटायरमेंट के बाद करेंगे ये काम, यहां ऐसे करते है काम
टीम इंडिया- XI-
भारत :1 शिखर धवन, 2 मयंक अग्रवाल, 3 विराट कोहली (कप्तान), 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पांड्या, 7 रवींद्र जडेजा, 8 मोहम्मद शमी, 9 नवदीप सैनी, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 युजवेंद्र चहल।
टीम ऑस्ट्रेलिया-XI-
ऑस्ट्रेलिया: 1 डेविड वार्नर, 2 एरॉन फिंच (कप्तान), 3 स्टीवन स्मिथ, 4 मार्नस लेबुशेन, 5 मार्कस स्टोइनिस, 6 एलेक्स केरी (विकेटकपीर), 7 ग्लेन मैक्सवेल, 8 पैट कमिंस, 9 मिशेल स्टार्क, 10 एडम जाम्पा, 11 जोश हेजलवुड।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।