×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

World Cup 2023: वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, Team India के ये धुरंधर गेंदबाज रुला देंगे पाक बैट्समैन को

ICC World Cup 2023 India Vs Pakistan: पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले वर्ल्ड कप का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। भारत के यह गेंदबाज पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों के छक्के छुड़ाने में सफल साबित हो सकते है।

Yachana Jaiswal
Published on: 4 July 2023 11:20 AM IST (Updated on: 4 July 2023 11:20 AM IST)
World Cup 2023: वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, Team India के ये धुरंधर गेंदबाज रुला देंगे पाक बैट्समैन को
X
ICC World Cup 2023 India Vs Pakistan (Pic Credit -Social Media)

ICC World Cup 2023 India Vs Pakistan: आईसीसी मेंस क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप के आगाज़ में अब सिर्फ 92 दिन बचे हुए है। अक्टूबर में 5 तारीख से क्रिकेट जगत की महाकुंभ शुरू होने वाला है। दिलचस्प बात तो यह है कि इस बार वर्ल्ड कप मैच का मेज़बानी भारत देश को करने को मिला है। ऐसे में टीम इंडिया से काफी उम्मीदें लगाई जा रही है। आखिरी बार भी जब भारत में वर्ल्ड कप हुआ था तब भारत ही चैंपियन बनकर जीत हासिल किया था। 46 दिन के लगभग चलने वाला यह क्रिकेट का महाकुंभ 19 नवंबर को आखिरी फाइनल मैच खेला जाएगा। इस मैच में अट्रैक्शन का केंद्र भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला रहेगा। जोकि 15 अक्टूबर को मैच शुरू होने के 10 दिन बाद खेला जाना है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का इंतजार लोगों को बेसब्री से है। टीम इंडिया में अबकी एक से बढ़कर एक धुरंधर हिस्सा लेने वाले है। ऐसे में जाने है पाकिस्तान पर भारत के गेंदबाज और बल्लेबाज का दबदबा बना रहेगा....

भारतीय टीम के 5 गेंदबाज

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी दाएं हाथ से फास्टेस्ट बॉलिंग करने के लिए जाने जाते है। यह 33 वर्षीय खिलाड़ी ने आजतक 90 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले है। जिसमें 25.99 की औसत से 162 विकेट लेने की रिकॉर्ड बनाया है। जिसमें हाईएस्ट 5 विकेट लेने के रिकॉर्ड है। मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में शामिल होना टीम को एक बेहतरीन गेंदबाज दे सकता है। आखिरी बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए हार के कारण इन्हें बहुत कंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा था इस बार शमी बदला लेने के मकसत से पाकिस्तान को धूल चटाने उतरेंगे।

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत अभी रिहैब में अपने सर्जरी और पीठ के दर्द से रिकवरी करने में लगे हुए है। इनकी वापसी वर्ल्ड कप में हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया के लिए यह बहुत बड़ी खुश ख़बरी होने वाली है। जसप्रीत बुमराह ने अबतक 72 वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली है। जिसमें 24.3 की औसत से 121 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। बुमराह स्विंग यार्कर बॉलिंग के एक्सपर्ट है।

युजवेंद्र चहल

चहल ने भी भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होकर टीम के लिए कई बेहतर प्रदर्शन दिए है। चहल ने 72 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 121 विकेट लिया है। उन्होंने यह विकेट 27.1 के औसत से हासिल किया है।अगर चहल इसी फॉर्म में वर्ल्ड कप में उतरते है तो, युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

कुलदीप यादव

कुलदीप को कड़ी समय से टीम में जगह नहीं मिल पाई है। ऐसे में वर्ल्ड कप में मौका मिलना तय माना जा रहा है। कुलदीप का बॉलिंग में रिकॉर्ड भारतीय टीम में एक शानदार योगदान है। कुलदीप यादव ने अबतक भारतीय टीम के तरफ से 81 ओडीआई मैच खेली है। जिसमें कुलदीप ने 134 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया है। यह विकेट 27.48 से अपने नाम करने में सफल हुए है। यह भारतीय टीम के जीत के लिए एक अच्छा मौका तराश सकते है।कुलदीप बाएं हाथ से तेज़ी की बॉलिंग के लिए जाने जाते है।

मोहम्मद सिराज

सिराज ने 8 मैचों में 19 विकेट लिए है। इसमें उनका 13.21 औसत रहा है। वह दो बार चार-चार विकेट ले चुके है। लिहाजा सिराज का इस बार वर्ल्ड कप में खेलना तय माना जा रहा है। सिराज को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी भारतीय टीम के तरफ से भेजा गया है।



\
Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story