×

India vs Pakistan World Cup 2023 के मैच पर लग सकता है ग्रहण, नवरात्र की धूम में सुरक्षा पर चुनौती के आसार ...

India vs Pakistan World Cup 2023: आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मैच 15 अक्टूबर को शेड्यूल किया गया है। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इस मैच को रिशेड्यूल करने का सुझाव दिया है।

Yachana Jaiswal
Published on: 26 July 2023 11:16 AM IST (Updated on: 26 July 2023 11:21 AM IST)
India vs Pakistan World Cup 2023 के मैच पर लग सकता है ग्रहण, नवरात्र की धूम में सुरक्षा पर चुनौती के आसार ...
X
India vs Pakistan World Cup 2023(Pic Credit -Social Media)

India vs Pakistan World Cup 2023: भारत की सरजमीं पर वर्ल्ड कप 2023 का आगाज़ जल्द ही होने वाला है। आने वाले दो से तीन महीने में क्रिकेट का महाकुंभ भारत में आयोजित होगा। जिसको लेकर बीसीसीआई जोर शोर से तैयारी में लगी है। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का मैच शेड्यूल आईसीसी ने पहले ही जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकबाला 15 अक्टूबर को होना तय है। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा से बहुप्रतीक्षित मैच रहा है। लेकिन इस मैच की तारीख, सुरक्षा के मद्देनजर बदलने का सुझाव एजेंसियों ने दिया है।

महामुकाबले की तारीख पर लग सकता है ग्रहण

भारत बनाम पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में मुकाबला 15 अक्टूबर को होना था। लेकिन इस तारीख पर अब ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है। इस मैच को रिशेड्यूल होने की खबर आ रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को मैच के संबंध में सुझाव दिया है कि वह नवरात्र की शुरुआत के साथ इस महामुकाबले में बदलाव करें। जो खासतौर पर गुजरात में एक लोकप्रिय त्योहार है, जहां पूरे राज्य में बड़े स्तर पर गरबा का आयोजन होता है। इस त्योहार को विशेष रूप से रात में ही मनाया जाता है। ऐसे में यह महामुकाबले वाला मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है।

क्रिकेट फैंस को लगेगा झटका

भारत पाकिस्तान मैच का उत्साह फैंस में अलग लेवल का देखने को मिला है। शेड्यूल जारी होने के बाद फैंस की बड़ी तादाद होटल बुकिंग के साथ अपनी यात्रा के लिए अन्य इंतजाम कर चुके है। ऐसे में कई लोगों को अपना सब इंतजाम रद्द करना पड़ सकता है। होटल के साथ कई फैंस तो मैच के लिए हॉस्पिटल में बुकिंग करने लग गए थे। जिसमे वह बॉडी चेकअप का बहाना देकर रुकने की व्यवस्था कर रहे है। अगर इस मुकाबले के तारीख में बदलाव होता है तो क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगने वाला है।

जय शाह की अध्यक्षता में होगी बैठक

रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, 27 जुलाई को दिल्ली में बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह की अध्यक्षता में बड़ी बैठक होनी है। इस बैठक में वर्ल्ड कप मैच का मेजबान करने वाले शहर के सदस्य मौजूद रहेंगे। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा दिए गए सुझाव को ध्यान में रखकर इस बैठक का आयोजन किया गया है। आपको बता दें कि भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के अलावा वर्ल्ड कप के 4 मैच गुजरात स्टेडियम में होने वाले है। फाइनल मुकाबला भी 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में होना है।



Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story