×

IndvsSA: हार के बाद विराट कोहली का बड़ा बयान, कह दी इतनी बड़ी बात

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से करारी मात दी। इसके साथ ही तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली। साउथ अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डि कॉक ने 79 रनों की नाबाद पारी खेली।

Dharmendra kumar
Published on: 28 May 2023 11:45 PM IST (Updated on: 29 May 2023 12:16 AM IST)
IndvsSA: हार के बाद विराट कोहली का बड़ा बयान, कह दी इतनी बड़ी बात
X

बेंगलुरु: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से करारी मात दी। इसके साथ ही तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली। साउथ अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डि कॉक ने 79 रनों की नाबाद पारी खेली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यह मैच उनकी टीम के लिए एक सबक की तरह है।

उन्होंने कहा कि अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप टी20 से पहले टीम पहले बैटिंग करके खुद को आजमाती रहेगी। विराट कोहली ने मैच प्रजेंटेशन में कहा कि टीम इस तरह की सपाट विकेटों वाले मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने से पीछे नहीं हटेगी।

यह भी पढ़ें...सुपर मंडे: शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स में 1200 अंकों की बढ़त

कोहली का कहना है कि इस तरह की पिचों पर पहले बैटिंग कर वह टीम को आजमाते रहेंगे। उन्होंनें इसे टीम रणनीति का हिस्सा बताया।

कोहली ने कहा कि हम इसी तरह का मुकाबला चाहते थे। वर्ल्ड टी20 से पहले हम इस तरह के मुश्किल मैच खेलना चाहते हैं। हम टी20 वर्ल्ड कप में जाने से पहले, पहले बल्लेबाजी करने के पैटर्न को आजमाते रहना चाहेंगे।'

यह भी पढ़ें...Howdy Modi में दिखी मोदी-ट्रंप की जुगलबंदी, जानिए बड़ी बातें

कोहली ने दक्षिण अफ्रीका की टीम की तारीफ करते हुए उन्होंने टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।' कोहली ने कहा कि पहले हाफ में पिच उनकी गेंदबाजी को काफी रास आई।

कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। कोहली ने कहा कि टी20 क्रिकेट में रनों का पीछा करना अपेक्षाकृत आसान होता है। अन्य प्रारूपों में आपको साझेदारी बनाने के लिए लंबे समय तक खेलना होता है। यहां 40-50 रनों की साझेदारी बहुत उपयोगी होती है और विपक्षी टीम से मैच खींचने के लिए काफी होती है।'

यह भी पढ़ें...फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 10 महीने में सबसे ज्यादा महंगा, जानिए नई कीमत

कोहली ने टीम संयोजन को लेकर कहा कि वह इसे जल्द ही सुधारना चाहेंगे। उन्होंने कहा, 'इस समय घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है। ऐसा नहीं है कि हम अनजान खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं। इन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और इसी वजह से वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं।'

कोहली ने टीम के खिलाड़ियों पर कहा, 'हमें यह भी समझना होगा कि यह एक युवा टीम है। आज हमने 9 विकेट खो दिए। बड़े टूर्नामेंटों में हम इस कमी को जल्द से जल्द दूर करना चाहेंगे।'



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story