×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 10 महीने में सबसे ज्यादा महंगा, जानिए नई कीमत

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार सातवें दिन भी बढ़ोत्तरी हुई है। 10 महीने में पेट्रोल और डीजल की सबसे ज्यादा महंगी हो गई है। दिल्ली में 29 पैसे बढ़कर पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 73 रुपए 91 पैसे हो गई। सात दिनों में पेट्रोल 1 रुपए 88 पैसे महंगा हुआ है।

Dharmendra kumar
Published on: 28 May 2023 7:41 PM IST
फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 10 महीने में सबसे ज्यादा महंगा, जानिए नई कीमत
X

नई दिल्ली: देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार सातवें दिन भी बढ़ोत्तरी हुई है। 10 महीने में पेट्रोल और डीजल की सबसे ज्यादा महंगी हो गई है। दिल्ली में 29 पैसे बढ़कर पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 73 रुपए 91 पैसे हो गई। सात दिनों में पेट्रोल 1 रुपए 88 पैसे महंगा हुआ है और डीजल में 1.40 रुपये प्रति लीटर की तेजी आ चुकी है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार मुंबई में पेट्रोल का दाम 79.57 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 76.83 रुपये और कोलकाता में 76.60 रुपये हो गया है। दिल्ली में डीजल का दाम 66.93 रुपये और मुंबई में 70.22 रुपये हो गया है।

यह भी पढ़ें...क्या ‘हाउडी मोदी’ से दुनिया भर में भारत की छवि होगी और मजबूत? पढ़ें ये रिपोर्ट

पिछले करीब 10 महीने में पेट्रोल का यह सबसे ज्यादा दाम है। इससे पहले 27 नवंबर 2018 को दिल्ली में पेट्रोल 74.07 रुपये के स्तर पर बिका था।

जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में क्रूड के भाव में और तेजी आने की संभावना है। इसका असर लगातार घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है।

शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड तेजी के साथ 63.79 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 58.65 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें...100 फ्रैक्चर वाला बच्चा मोदी को देगा ये खास तोहफा, जानें कौन है ये

इसी महीने सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको के तेल ठिकानों पर ड्रोन हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बीते सोमवार को एकाएक तकबरीन 20 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई जो 28 साल बाद आई सबसे बड़ा एक दिनी उछाल था।

यह भी पढ़ें...कश्मीरी नेताओं का सफाया! 370 पर अमित शाह का बड़ा बयान



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story