×

India vs West Indies Test Series: ये 11 खिलाड़ी बाहर, 2019 के बाद इतनी बदली है इंडियन टेस्ट टीम

India vs West Indies Test Series: भारत ने साल 2019 में विराट कोहली की कप्तानी में वेस्टइंडीज का दौरा किया था। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भी टीम इंडिया साल 2023 में वेस्टइंडीज के दौरे पर है ऐसे में भारतीय टीम कितनी बदल गई है।

Yachana Jaiswal
Published on: 10 July 2023 4:46 PM IST
India vs West Indies Test Series: ये 11 खिलाड़ी बाहर, 2019 के बाद इतनी बदली है इंडियन टेस्ट टीम
X
Indian cricket team (Pic Credit -Social Media)

India vs West Indies Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम इस साल 2019 में अपने कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में वेस्टइंडीज का दौरा किया था, उस समय में टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। इस मैच को टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम कर लिया था। चार साल बाद एक बार फिर टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के कंधे पर है। भारतीय टीम इस दौरे पर अबकी दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके लिए टीम इंडिया वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है। इन दोनों टीमों के बीच 12 जुलाई को पहला टेस्ट मैच खेलने से सीरीज और दौरे दोनों की शुरुआत की जाएगी।

कोहली ने जीताया था टेस्ट मैच

विराट कोहली की कैप्टेंसी में उस साल 2019 में भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच जीता था। भारतीय टीम वेस्टइंडीज को 318 रन से हराने में सफल रही थी। वहीं, दूसरे टेस्ट मैच में 257 रन से हार दी थी। उस साल विराट कोहली के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम इंडिया वेस्ट इंडीज़ के दौरे पर गई थी। 2019 के टीम से पांच खिलाड़ी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे ऐसे हैं, जो चार साल बाद भी फिर से टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं। बाकी के 11 खिलाड़ी टीम इंडिया से 5 साल बाद बाहर निकल चुके है।

इनमें धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, स्टार ओपनर मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव का नाम शामिल हैं। भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा और ऋषभ पंत भी इस साल 2023 में वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किए गए हैं।

अबकी युवा खिलाड़ी को मौका

बीसीसीआई के सेलेक्टर्स ने इस साल 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर जाने के किए युवा खिलाड़ियों की टीम तैयार की है। अबकी भारतीय टीम में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट के खिलाड़ी को मौका दिया गया है। डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड बनाने वाले प्लेयर्स को टीम में जगह नहीं दी गई है। हालांकि, टीम इंडिया में विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी प्लेयर्स भी शामिल हैं।दो नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में लिया गया है। केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण बाहर चल रहे हैं। ये तीनों खिलाड़ी बैंगलोर के एनसीए में रिहैबलिटेशन कर रहे हैं।

वेस्टइंडीज दौरे पर साल 2019 में टीम इंडिया:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव,मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए साल 2023 में भारतीय टेस्ट टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।



Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story