×

INDW vs BANW 2nd ODI HIGHLIGHTS: भारतीय गेंदबाजों का जलवा, दूसरे वनडे में भारत ने बांग्लादेश को 108 रन से हराया

INDW vs BANW 2nd ODI HIGHLIGHTS: दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम 228/8 रन बना पाई। वहीं बांग्लादेश 35वें ओवर में 120 रन पर ही ऑल आउट हो गई।

Yachana Jaiswal
Published on: 19 July 2023 6:50 PM IST
INDW vs BANW 2nd ODI HIGHLIGHTS: भारतीय गेंदबाजों का जलवा, दूसरे वनडे में भारत ने बांग्लादेश को 108 रन से हराया
X
INDW vs BANW 2nd ODI HIGHLIGHTS (Pic Credit-Social Media)

INDW vs BANW 2nd ODI HIGHLIGHTS: भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज पूरे फॉर्म में रही। बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश से मैच खेला। इस दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 228/8 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश सिर्फ 35.1 ओवर में 120 रन ही बना पाया। मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women's cricket team) से जेमिमा रोड्रिग्स रही।

रोड्रिग्स पहले बल्लेबाजी से भारत के लिए 86 रन का योगदान दिया। इसके बाद गेंदबाजी के दौरान 3 बड़ा विकेट अपने नाम किया। भारतीय टीम की कैप्टन हरमनप्रीत ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 36 रन की पारी खेली। मैच के बीच में हरमनप्रीत को हाथ में चोट लगने से रिटायर हर्ट होना पड़ा था। हालांकि हरलीन देयोल के आउट होने के बाद वह क्रीज पर वापस आईं और अपने पारी को पूरा किया। भारतीय ऑलराउंडर क्रिकेट फैंस के लिए पसंदीदा गेंदबाज बनकर खेले है। जिससे बांग्लादेश 35.1 ओवर में 120 रन पर सिमट गई। जिससे भारत बांग्लादेश को हराने में कामयाब हुआ। 108 रन के बड़े अंतर से भारत ने मैच जीत लिया। भारत अब शनिवार 22 जुलाई ,को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश से तीसरे वनडे मैच में सामना करेगा।

भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को हिलाकर रख दिया

बांग्लादेश भारत द्वारा दिए गए टारगेट का पीछा करने उतरा। शुरुआत दौर के लिए क्रीज पर बांग्लादेश के तरफ से शर्मिन अख्तर और मुर्शिदा खातून आई। जिसमें पहला विकेट अख्तर का दीप्ति ने लिया। दूसरा विकेट खातून का मेघना ने लिया। अबतक बांग्लादेश ने 5 ओवर में 2 विकेट खोकर 14 रन बना पाई। मंडल को स्नेह राणा ने 13.4 ओवर में आउट कर दिया। बांग्लादेश सिर्फ 38 रन 3 विकेट के नुकसान पर बना पाया। हक बल्लेबाजी के फॉर्म में अपने अर्धशतक से चूक गई , 47 रन पर देविका की गेंद पर यास्तिका से आउट हो गई। जेमिमा रोड्रिग्स ने अपने करियर का दूसरा वनडे विकेट लिया। रीति मोनी को 30 वें ओवर में आउट कर दिया। देविका वैद्य ने दूसरा विकेट राबेया खान का 31 वें ओवर के पहले गेंद पर लेकर टीम को कमजोर कर दिया। जेमिमा रोड्रिग्स ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाज़ी में भी जलवा दिखाया। 34वें ओवर में निगार सुल्ताना और नाहिदा अख्तर के दो अहम विकेट अपने नाम किए। बांग्लादेश अबतक 8 विकेट खो चुका था पर सिर्फ 118 रन ही बना पाया था। बांग्लादेश का एक और विकेट देविका वैद्य ने सुल्ताना खातून का लिया। यह विकेट सच में अविश्वसनीय रहा। बांग्लादेश की कैप्टन बिना खाता खोले ही आउट हो गई। जिसके बाद टीम का अगला विकेट मंधाना ने लिया। मारुफ़ा एक्टर के आउट होते बांग्लादेश 35.1 ओवर में 120 रन पर ऑल आउट हो गई।

Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story