×

IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद की बड़ी जीत, दिल्ली को 88 रनों से रौंदा

सनराइजर्स हैदराबाद की 5वीं जीत है। अब वह 12 मैचों में 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। उसकी प्ले ऑफ की उम्मीदें अभी बरकरार हैं। दिल्ली कैपिटल्स की यह 5वीं हार है। दिल्ली 12 मैचों में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई है

Newstrack
Published on: 27 Oct 2020 6:59 PM GMT
IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद की बड़ी जीत, दिल्ली को 88 रनों से रौंदा
X
सनराइजर्स हैदराबाद की 5वीं जीत है। अब वह 12 मैचों में 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। उसकी प्ले ऑफ की उम्मीदें अभी बरकरार हैं।

लखनऊ: आईपीएल के 13वें सीजन के 47वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 88 रनों से हरा दिया। हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर 219 रन बनाए थे। 220 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 19 ओवरों में 131 रन ही बना सकी। दिल्ली की यह लगातार तीसरी हार है।

सनराइजर्स हैदराबाद की 5वीं जीत है। अब वह 12 मैचों में 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। उसकी प्ले ऑफ की उम्मीदें अभी बरकरार हैं। दिल्ली कैपिटल्स की यह 5वीं हार है। दिल्ली 12 मैचों में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई है। नेट रन रेट के आधार पर 14-14 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस (MI) पहले स्थान पर है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अब दूसरे स्थान पर है। मुंबई और बेंगलुरु ने अब तक 11-11 मैच खेले हैं।

दिल्ली को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा। वह जीरो पर आउट हो गए। तीसरे नंबर उतरे मार्कस स्टोइनिस 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस शिमरॉन हेटमेटर 16 रन बनाकर चलते बने। अंजिक्य रहाणे भी 26 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 78 के स्कोर पर दिल्ली आधी टीम आउट हो गई।



ये भी पढ़ें...बिहार विधानसभा चुनाव 2020: मतदाता देगा अप्रत्याशित नतीजे, पहला चरण आज

इसके खेलने आए अक्षर पटेल भी एक रन बनाकर लौट गए, तो वहीं कैगिसो रबाडा भी सिर्फ तीन रन बना सके और आउट हो गए। ऋषभ पंत ने 36 रन बनाए और आर अश्विन 7 रन। एनरिक नोर्तजे भी एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तुषार देशपांडे 20 रन बनाए और नाबाद रहे।



ये भी पढ़ें...जानिए कौन हैं IPS लिपि सिंह, लगा है बड़ा आरोप, ट्विटर पर कर रहीं ट्रेंड

सनराइजर्स ने बनाए 219 रन

सनराइजर्स हैदराबाद ने दो विकेट पर 219 रन बनाए। वॉर्नर और साहा ने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। वॉर्नर और साहा ने मिलकर 6 ओवर में 77 रन बनाए। इसके बाद डेविड वार्नर 66 रन बनाकर आउट हो गए। तो वहीं साहा ने 87 रन बनाए और आउट हो गए। मनीष पांडे 44 और केन विलियमसन 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें...यहां लगी सांसद की चौपालः विकास कार्यों की खुली पोल, होगी जांच

ये भी पढ़ें...इस जिले में जश्नः इतने हजार को मिली, पीएम स्वनिधि की सौगात

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story