×

IPL 2023 GT vs MI Match Preview: गुजरात और मुंबई के बीच आज भिड़त, जानें मैच के बारे में सब कुछ

IPL 2023 GT vs MI Match Preview: आईपीएल में आज 25 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी। इस मैच में शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 25 April 2023 1:47 PM IST (Updated on: 25 April 2023 3:58 PM IST)
IPL 2023 GT vs MI Match Preview: गुजरात और मुंबई के बीच आज भिड़त, जानें मैच के बारे में सब कुछ
X
IPL 2023 GT vs MI Match Preview (Photo: Social Media)

IPL 2023 GT vs MI Match Preview: आईपीएल में आज 25 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी। इस मैच में शाम 7.30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें अच्छी लय में नजर आ रही है। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस इस बार भी चैंपियन की तरह खेल रही है। इस सीजन के 6 में से 4 मुकाबले जीतकर यह टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है जबकि दूसरी तरफ पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस तीन जीत और तीन हार के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। आज की इस रिपोर्ट में बात करेंगे पिच, मौसम, टीम और संभावित प्लेइंग 11 की।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का हाल

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही हैं। इस सीजन में यहां पर अब तक तीन मैच हो चुके है और सबसे छोटा स्कोर 177 रन है। यहां दोनों टीमों की बैटिंग लाइनअप के हिसाब से देखें तो 200+ का स्कोर आसानी से बन सकती है। यहां खेलें गए तीनों ही मुकाबले चेज करने वाली टीम ने जीतें है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है। इस सीजन में यहां राशिद खान ने हैट्रिक भी ली है तो स्पिन गेंदबाजी का जलवा यहां दिख सकता है।

आज अहमदाबाद का ऐसा होगा मौसम

मंगलवार को अहमदाबाद का मौसम साफ रहेगा और बारिश का अनुमान नहीं है। इस वक्त देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। इसलिए फैंस मौसम को लेकर परेशान हैं। यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। जबकि टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले होगा। अब देखना होगा कि होमग्राउंड पर हार्दिक पंड्या की ब्रिगेड अपना जलवा दिखाने में कामयाब रहती है। मुंबई इंडियंस अपनी जीत की लय फिर से हासिल करेगी।

एमआई और जीटी की आईपीएल टीम

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), श्रीकर भरत, अल्जारी जोसेफ, जोश लिटिल, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे, नूर अहमद, उर्विल पटेल, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, आर साई किशोर, साई सुदर्शन, प्रदीप सांगवान, दासुन शनाका, विजय शंकर, मोहित शर्मा, शिवम मावी, शुभमन गिल, ओडियन स्मिथ, राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड, जयंत यादव और यश दयाल।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, कैमरन ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, रिले मेरेडिथ, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, डुआन जानसेन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, जेसन बेहरेनडॉर्फ और आकाश मधवाल।

एमआई और जीटी की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडॉर्फ।



Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Next Story