×

IPL News : IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी

IPL News : विश्व की सबसे पसंदीदा टी20 लीग आईपीएल की शुरुआत साल 2008 से हुई। इस साल आईपीएल 2023 में 16वां सीजन का मैच खेला जा रहा । आइए डालते है एक नजर कि, बीते 15 सालों में कौन से खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा मैच खेले हैं।

Yachana Jaiswal
Published on: 14 April 2023 8:13 PM IST (Updated on: 14 April 2023 8:58 PM IST)
IPL News : IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
X
Pic Credit ( Social Media)

IPL News: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का इतिहास ज्यादा नहीं 15 साल पुराना है। इन 15 सालों में बहुत सारे खिलाड़ी इस लीग से जुड़े भी हैं और अलग भी हुए है। आज हम बात करने वाले आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी कौन है?

चलिए जानते है-

महेन्द्र सिंह धोनी

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर है चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है। जो आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई टीम का हिस्सा है। धोनी अब तक आईपीएल में 238 मैच खेल चुके हैं। इसमे उन्होंने 5036 रन बनाने का रिकार्ड 39 से ज्यादा रन रेट के साथ बनाया है।

दिनेश कार्तिक


कोलकाता टीम के वर्तमान कप्तान दिनेश कार्तिक दिल्ली, गुजरात, पंजाब, बेंगलोर जैसी टीमों के लिए खेल चुके है कार्तिक ने अब तक आईपीएल में कुल 232 मैच खेले है। जिस दौरान इन्होंने 26.58 की औसत से 4386 रन बनाए है जिसमे 427 चौके और 134 छक्के के साथ 20 अर्धशतक शामिल है।

रोहित शर्मा


इस लिस्ट में अगला नाम मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा का आता है रोहित शर्मा ने आईपीएल में शुरुआती सीजन डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद टीम से खेले थे लेकिन बाद में मुंबई के साथ आ गए। आईपीएल में सबसे सफल कप्तान साबित हुए। रोहित अब तक आईपीएल में 230 मैच खेल चुके है जिस दौरान इन्होंने 30.28 की औसत से 5966 रन बनाए है जिसमे 1 शतक व 41 अर्धशतक शामिल है।

विराट कोहली


विराट कोहली जो बैंगलौर टीम के कप्तान भी है। विराट अब तक आईपीएल में 226 मैच खेल चुके है। विराट के नाम आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। विराट ने 226 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 36.69 की औसत से 6788 रन बनाए है जिस दौरान इन्होंने 5 शतक व 46 अर्धशतक जड़े है।

रविन्द्र जडेजा


हरफनमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा ने आईपीएल की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से खेलते हुए की थी लेकिन आज चेन्नई टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी है। जडेजा अब तक आईपीएल में 214 मैच खेल चुके है जिस दौरान इन्होंने बल्ले से 2531 रन बनाए है। इसके अलावा गेंद से 138 विकेट भी चटकाए है।

शिखर धवन


सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अब तक आईपीएल में मुंबई, दिल्ली, व हैदराबाद टीम के लिए खेल चुके है शिखर आईपीएल में 210 मैच खेलकर इस लिस्ट में मौजूद है। धवन ने आईपीएल में 35.98 की औसत से 6477 रन बनाए है व इनके नाम आईपीएल में 2 शतक और 49 अर्धशतक लगाए है।

सुरेश रैना


इस लिस्ट में नंबर 7 पर है सुरेश रैना जो आईपीएल की शुरुआत से ही चैन्नई टीम का हिस्सा है हालाकिं चैन्नई टीम के बैन होने पर रैना कुछ समय के लिए गुजरात लॉयन टीम का हिस्सा रहे। रैना अब तक आईपीएल में 205 मैच खेल चुके है इनके नाम आईपीएल में 5528 रन है जिसमे रैना ने 1 शतक व 39 अर्धशतक लगाए है।

रॉबिन उथप्पा


आठवें स्थान पर रॉबिन उथप्पा है जो कोलकाता, मुंबई, बेंगलोर टीम के लिए खेल चुके है और वर्तमान समय मे राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा है। उथप्पा ने 205 आईपीएल मैच खेले है व इन्होंने 182 पारियों में 4952 रन 27.51औसत से बनाए है। उथप्पा के नाम आईपीएल में 27 अर्धशतक है।

अम्बाती रायडू


इस लिस्ट में अगले खिलाड़ी है अम्बाती रायडू जिन्होंने अपना पहले आईपीएल सीजन मुंबई की ओर से खेला और अब आईपीएल में चेन्नई टीम के साथ है। अंबाती ने बतौर हरफनमौला खिलाड़ी आईपीएल में कुल 192 मैच खेले है जिस दौरान इन्होंने 4250 रन बनाए है।

कीरोन पोलार्ड

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 10वें नंबर पर है कीरोन पोलार्ड, ने अब तक इस टी20 लीग में 189 मैच खेल चुके है। कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल में 28.67 की औसत से 3412 रन बनाए है जिसमे 16 अर्धशतक लगाए है।

एक नजर में-


1. महेंद्र सिंह धोनी - 238
2 दिनेश कार्तिक - 232
3.रोहित शर्मा- 230
4.विराट कोहली – 226
5. रविन्द्र जडेजा – 214
6. शिखर धवन – 210
7. सुरेश रैना - 205
8. रॉबिन उथप्पा – 205
9.अंबाती रायडू – 192
10. कीरोन पोलार्ड - 189

चेन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही अबतक आईपीएल में सबसे ज्यादा कुल 204 मैच खेल चुके है।

Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story