TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बुमराह ने हैट्रिक संग बनाया नया रिकॉर्ड, भज्जी-पठान के क्लब में हुए शामिल

बुमराह ने हैट्रिक तो ली ही लेकिन साथ में 3 मेडन ओवर भी दिये। बता दें, टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज के सामने पहली पारी में 416 रनों का स्कोर रखा था। हालांकि, इस स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम इंडिया के सामने कोई कमाल नहीं दिखा पाई और 22 रनों पर ही 5 विकेट खो दिये।

Manali Rastogi
Published on: 1 Sept 2019 10:48 AM IST
बुमराह ने हैट्रिक संग बनाया नया रिकॉर्ड, भज्जी-पठान के क्लब में हुए शामिल
X
बुमराह ने हैट्रिक संग बनाया नया रिकॉर्ड, भज्जी-पठान के क्लब में हुए शामिल

किंग्सटन (जमैका): टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने अपनी पहली हैट्रिक झटक ली है। अब बुमराह टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह और इरफान पठान के बाद हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। वेस्ट इंडीज के खिलाफ सबीना पार्क मैदान में जसप्रीत बुमराह ने यह कारनामा किया है।

यह भी पढ़ें: ट्रैफिक नियम का किया उल्लंघन तो आज से पड़ेगा दोगुना जुर्माना

शनिवार को दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुमराह ने नौवें ओवर की तीन गेंदों पर तीन बल्लेबाजों को आउट कर दिया। बुमराह ने बुमराह ने नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर डैरेन ब्रावो (4), तीसरी गेंद पर शाहमार ब्रूक्स (0) और चौथी गेंद पर रोस्टन चेज (0) को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। यहीं नहीं, बुमराह अब सबसे तेज (5.5 ओवर) 5 विकेट लेने वाले पेसर बन गए हैं। बुमराह ने मैच में कुल पांच विकेट झटके हैं, जिसमें हैट्रिक भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR: बढ़ाए गए CNG के दाम, जानें क्यों हुआ इजाफा

बुमराह ने हैट्रिक तो ली ही लेकिन साथ में 3 मेडन ओवर भी दिये। बता दें, टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज के सामने पहली पारी में 416 रनों का स्कोर रखा था। हालांकि, इस स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम इंडिया के सामने कोई कमाल नहीं दिखा पाई और 22 रनों पर ही 5 विकेट खो दिये।

यह भी पढ़ें: लालू यादव को आर्थराइटिस के बाद हुई ये बिमारी



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story