×

अजहरूद्दीन ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

Manali Rastogi
Published on: 23 July 2019 10:04 AM GMT
अजहरूद्दीन ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान
X
अजहरूद्दीन ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है। अजहरूद्दीन का कहना है कि चयनकर्ताओं और महेंद्र सिंह धोनी के बीच संवाद महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि उनका कहना है कि धोनी शानदार करियर के अंतिम चरण पर हैं। इसलिए दोनों के बीच बात होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: देखिए यूपी में रिश्वत का नया खेल, सामने आया महिला लेखपाल का वीडियो

इस तरह की अटकलें थी कि विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारत की दो बार की विश्व चैंपियन टीम के कप्तान रहे धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

हालांकि अगले महीने होने वाले वेस्टइंडीज दौरे की टीम के चयन की पूर्व संध्या पर धोनी ने खुद को ‘अनुपलब्ध’ रखा है लेकिन तुरंत संन्यास की संभावना को खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, बोले- देश को बताए ट्रंप से क्या बात हुई?

यह पूछे जाने पर कि धोनी जैसे बड़े खिलाड़ियों के संन्यास का सर्वश्रेष्ठ तरीका क्या होगा, अजहरूद्दीन ने कहा, ‘‘एक खिलाड़ी खेलना चाहता है लेकिन चयनकर्ताओं को बात करनी होगी कि वह कब तक खेलेगा, वह कैसे खेलेगा, क्या होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बड़े खिलाड़ी के मामले में खिलाड़ी को भी विश्वास में लिया जाना चाहिए और उससे बात करनी चाहिए। मुझे लगता है कि कोई फैसला आएगा। अन्यथा लोग लिखते रहेंगे कि उसे संन्यास लेना चाहिए, नहीं लेना चाहिए। क्योंकि धोनी ने कोई बयान नहीं दिया है।’’

यह भी पढ़ें: हापुड़ : हवालात में कैदी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला

अधिकांश विशेषज्ञों का मानना है कि धोनी अब उतने सक्षम नहीं है लेकिन अजहरूद्दीन का मानना है कि वह अब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना जारी रखना अगर उनके अंदर इच्छाशक्ति और शत प्रतिशत फिट शरीर है तो।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा नजरिया है कि अगर वह फिट है और अच्छा खेल रहा है तो उसे खेलना चाहिए। अगर वह फिट है और प्रदर्शन अच्छा है तो वह खेल सकता है। कभी कभी ऐसा होता है कि इतना खेलने के बाद रुचि खत्म हो जाती है। अगर उसकी रुचि अब भी शत प्रतिशत है तो मुझे लगता है कि वह अच्छा खिलाड़ी है और उसे खेलना चाहिए।’’

यह भी पढ़ें: अरे गजब! 220 बॉयफ्रेंड्स के साथ डेटिंग के बाद भी कोई पसंद न आया, कुत्ते संग शादी

अजहरूद्दीन ने कहा कि समय आने पर धोनी सही फैसला करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘उसने दो महीने का आराम लिया है। शायद इसके बाद वह बताएगा कि वह क्या करेगा। मुझे लगता है कि वह जब भी करेगा, सही फैसला करेगा।’’

अंबाती रायुडू को स्टैंडबाई की सूची में शामिल होने के बावजूद विश्व कप टीम में नहीं भेजे जाने पर अजहरूद्दीन ने कहा, ‘‘जब कोई खिलाड़ी स्टैंडबाई होता है तो अगर विकल्प की जरूरत है तो मुझे लगता है कि उसे ही चुना जाना चाहिए।’’

यह भी पढ़ें: सावन में चमत्कार, यहां दूध पी रही भगवान ‘बाल गोपाल’ की मूर्ति, लगा लोगों का तांता

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप चयनकर्ता हैं तो आप कप्तान और कोच के आग्रह को नकार सकते हैं। आप कह सकते हैं कि नहीं हम इस खिलाड़ी को भेजेंगे। जब मैं कप्तान था तो कुछ खिलाड़ियों को टीम में चाहता था लेकिन चयनकर्ताओं ने इनकार कर दिया। ऐसा होता है।’’ इन सबके बीच अजहरूद्दीन ने इस बात पर जोर दिया कि वह हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद के लिए चुनौती पेश करेंगे।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story