TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ICC World Cup 2023: लिस्ट में नहीं है भारत, वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छ्क्के लगाने वाले ये है वो खिलाड़ी

Most Sixes in ICC World Cup 2023: आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज़ 2023 के अक्टूबर से होना है। ऐसे में 10 देशों की टीम में किसने अब तक सबसे ज्यादा छ्क्के लगाए यह रिकॉर्ड में कौन सा खिलाड़ी है ऊपर जानिए यहां....

Yachana Jaiswal
Published on: 29 Jun 2023 11:58 AM GMT
ICC World Cup 2023: लिस्ट में नहीं है भारत, वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छ्क्के लगाने वाले ये है वो खिलाड़ी
X
ICC Men's Cricket World Cup 2023(Pic Credit -Social Media)

Most Sixes in ICC World Cup: आईसीसी मेन्स क्रिकेट वनडे विश्वकप 2023 का शुरुआत 5 अक्टूबर से होना है। क्रिकेट के महा युद्ध का इंतजार करोड़ों क्रिकेट फैंस को है। इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन करने का मौका भारत को मिला है। भारत में होने वाले इस विश्वकप में भी चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है। भारतीय क्रिकेट ग्राउंड की पिच कुछ शहरों की बल्लेबाजी के लिए लकी साबित होने वाली है। ऐसे में सिक्सर के बेहतरीन शॉट्स देखने को मिल सकते है। आईसीसी वर्ल्ड कप में किस खिलाड़ी ने अबतक सबसे ज्यादा सिक्सर लगाए हैं इस पर बात करते है। क्या आप जानते हैं कि वर्ल्ड कप मैच के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला खिलाड़ी कौनसा हैं। आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है, कि टॉप पांच में एक भी भारतीय को ऐसी बल्लेबाजी करने में शामिल नहीं किया गया हैं। टॉप 5 खिलाड़ियों से भारतीय खिलाड़ी काफी दूर है।

आइए जानते है, वनडे विश्वकप मैच में सबसे ज्यादा छक्के बरसाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी कौन से है -

1. क्रिस गेल: गेल ने अबतक 35 वर्ल्ड कप मैच खेले है। जिनमें 1186 रन का रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही क्रिस गेल के नाम 215 रन का हाईस्कोर का भी रिकॉर्ड है। अपने पूरे वर्ल्ड कप मैच में गेल ने 49 छ्क्के लगाए है।

मैच- 35

रन- 1186

छक्के- 49

हाई स्कोर- 215

2. एबी डिविलियर्स: डिविलियर्स ने अबतक 23 वर्ल्ड कप मैच खेले है। जिनमें 1207 रन का रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही डिविलियर्स के नाम 162 रन के हाईस्कोर का भी रिकॉर्ड है। अपने पूरे वर्ल्ड कप मैच में डिविलियर्स ने 31 छ्क्के लगाए है।

मैच- 23

रन- 1207

छक्के- 31

हाई स्कोर- 162

3. रिकी पोंटिंग: पोटिंग ने अबतक 46 वर्ल्ड कप मैच खेले है। जिनमें 1753 रन का रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही पोटिंग ने 140 रन का हाईस्कोर मैच खेला है। अपने पूरे वर्ल्ड कप मैच में पोंटिंग ने 31 छ्क्के लगाए है।

मैच-46

रन- 1753

छक्के- 31

हाई स्कोर- 140*

4. ब्रेंडन मैक्कुलम: ब्रेंडन ने अबतक 34 वर्ल्ड कप मैच खेले है। जिनमें 742 रन का रिकॉर्ड बनाया है। अपने पूरे वर्ल्ड कप मैच में ब्रेंडन ने 29 छ्क्के लगाए है।

मैच- 34

रन- 742

छक्के- 29

5. हर्षल गिब्स: हर्षल ने अबतक 25 वर्ल्ड कप मैच खेले है। जिनमें 1067 रन का रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही हर्षल ने 143 रन का हाईस्कोर मैच खेला है। अपने पूरे वर्ल्ड कप मैच में हर्षल ने 28 छ्क्के लगाए है।

मैच-25

रन- 1067

छक्के- 28

हाई स्कोर 143

सचिन तेंदुलकर और यह खिलाड़ी छक्के लगाने में छठवें नंबर पर,

सबसे ज्यादा छक्के लगाने के लिस्ट में टॉप 5 में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। हालांकि, लिस्ट से बाहर छठवें नंबर पर भारत के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर शामिल हैं, इनके साथ श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) भी इस स्थान पर कायम है। जयसूर्या ने 5 वर्ल्ड कप खेले। इस दौरान उन्होंने 38 मैचों में 27 छक्के लगाए।

सचिन ने अपने विश्वकप के 45 मैचों में 27 छक्के का रिकॉर्ड बनाया हैं। उन्होंने इस पूरे मैच के दौरान 2278 रन का रिकॉर्ड बनाया और सचिन का हाईस्कोरिंग 152 रन का रहा है।

Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story