TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस क्रिकेटर ने खेल के दुनिया में बनाया नया रिकार्ड, जानें इसके बारे में सबकुछ

न्यूजीलैंड के रॉस टेलर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में 100-100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 14 साल के करियर में यह उपलब्धि शुक्रवार को भारत के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेलते हुए हासिल की।

Aditya Mishra
Published on: 21 Feb 2020 2:23 PM IST
इस क्रिकेटर ने खेल के दुनिया में बनाया नया रिकार्ड, जानें इसके बारे में सबकुछ
X

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के रॉस टेलर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में 100-100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 14 साल के करियर में यह उपलब्धि शुक्रवार को भारत के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेलते हुए हासिल की।

उनसे पीछे सिर्फ भारत के रोहित शर्मा और पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं। इन दोनों ने वनडे और टी-20 में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं। हालांकि शोएब ने 35 और रोहित ने सिर्फ 32 ही टेस्ट खेले हैं। इस लिहाज से दोनों इस रिकार्ड से अभी काफी दूर हैं।

टेलर ने इससे पहले 99 टेस्ट में 46.28 के औसत से 7174 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 231 वनडे में 8570 रन बनाए, जिसमें 21 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं। टेलर ने 100 टी-20 में 7 अर्धशतक की मदद से 1909 रन बनाए हैं। कीवी बल्लेबाज ने अपना 100वां टी-20 भी भारत के ही खिलाफ 2 फरवरी को माउंट माउनगुई में खेला था।

इस क्रिकेटर ने रचा इतिहास: 9 मैचों में लिए 55 विकेट, दुश्मन टीम के छुड़ा दिए छक्के

कीवी बल्लेबाज ने 2006 में डेब्यू किया था

टेलर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं अभी भी इस टीम के लायक हूं। मैं अभी भी फील्डिंग अच्छी कर रहा हूं और ज्यादा रन बनाना चाहता हूं। मैं इससे खुश हूं।’’ टेलर ने नवंबर 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे से डेब्यू किया था। वे टेस्ट और वनडे में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। हालांकि, टी-20 में वे पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम और मार्टिन गुप्टिल से पीछे हैं।

इस बड़े पाकिस्तानी क्रिकेटर को जेल: फैंस को लगा तगड़ा झटका

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से भेंट की गई 100 शराब की बोतले

100वां टेस्ट मैच खेलने वाले टेलर को इस उपलब्धि के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से शराब (वाइन) का खास तोहफा भी दिया गया। इस मौके पर उन्हें 100 शराब की बोतले भेंट की गई हैं।

टेलर ने एक टीवी चैनल को दिए छोटे से इंटरव्यू में शराब के इस तोहफे के बारे में भी बताया। शराब की इन 100 बोतलों की एक खासियत यह भी है कि इन सभी बोतलों में शराब का अलग-अलग स्वाद है। जब टेलर से पूछा गया कि इन बोतलों का वह क्या करने वाले हैं तो उन्होंने कहा, 'निश्चिततौर पर मुझे इन्हें पीने के लिए किसी का साथ चाहिए होगा।'

इसके अलावा टेलर ने बताया कि 100वां टेस्ट खेलने का शानदार अहसास है। उन्होंने कहा, 'टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर मेरे लिए एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया और मुझे एक मोमेंटो दिया गया।'

भारत-पाकिस्तान पर गरजे ये क्रिकेटर, मैच को लेकर कह दी ये बड़ी बात



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story