TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IPL 2023 Cap Race: आईपीएल में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की जंग हुई रोचक, इन खिलाडियों के बीच टक्कर

IPL 2023: आईपीएल के हर सीजन में जो बैटर सबसे ज्यादा रन बनाता है उसे ऑरेंज कैप और जो बॉलर सबसे ज्यादा विकेट लेता है उसे पर्पल कैप दी जाती है। इन दोनों कैप के लिए खिलाड़ियों के बीच रोचक जंग देखने को मिल रही है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 25 April 2023 4:10 PM IST
IPL 2023 Cap Race: आईपीएल में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की जंग हुई रोचक, इन खिलाडियों के बीच टक्कर
X
IPL 2023 Orange and Purple Cap Update (Photo: Social Media)

IPL 2023 Cap Race: इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले को खास पुरस्कार से नवाजा जाता है। जिसके लिए आईपीएल के हर सीजन में जो बैटर सबसे ज्यादा रन बनाता है उसे ऑरेंज कैप और जो बॉलर सबसे ज्यादा विकेट लेता है उसे पर्पल कैप दी जाती है। इन दोनों कैप के लिए खिलाड़ियों के बीच रोचक जंग देखने को मिलती है। इसलिए हर गेंदबाज और बल्लेबाज आईपीएल में सबसे ज्यादा रन और सबसे अधिक विकेट लेना चाहता है। इस रिपोर्ट में बात करेंगे इस सीजन में ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं जो ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

ऑरेंज कैप की रेस में ये खिलाड़ी

आईपीएल 2023 की ऑरेंज कैप मौजूदा समय में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस के पास है। फाफ डू प्लेसिस ने आईपीएल 2023 में 7 मैचों में अब तक सबसे ज्यादा 405 रन बनाए हैं। आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में उनका हाईएस्ट स्कोर 84 रन रहा है। जबकि दूसरे स्थान पर डेवोन कॉन्वे चेन्नई सुपर किंग्स 314 रन, तीसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर कप्तान दिल्ली कैपिटल्स 306 रन, विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 279 रन और ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स 270 रन बनाकर ऑरेंज कैप के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं।

पर्पल कैप की रेस में ये खिलाड़ी

आईपीएल 2023 की पर्पल कैप मौजूदा समय में मोहम्मद सिराज के पास है। वह इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में 13 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान 21 रन देकर 4 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है। अर्शदीप भी आईपीएल 2023 में अब तक 13 विकेट झटक चुके हैं। इऩ दोनों के अलावा युजवेंद्र चहल, राशिद खान और तुषार देशपांडे भी पर्पल कैप की रेस में शामिल हैं। इन तीनों गेंदबाजों ने अब तक 12-12 विकेट चटकाए हैं।



\
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Next Story