TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जानिए क्यों श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर भड़के शोएब अख्तर? वर्ल्ड कप की दिलाई याद

श्रीलंका ने पाकिस्तान दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम घोषित कर दी है। इन दोनों ही टीमों में श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। श्रीलंका ने पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए अपनी वनडे और टी20 टीमें घोषित कर दी हैं।

Aditya Mishra
Published on: 20 April 2023 1:56 AM IST (Updated on: 20 April 2023 12:09 AM IST)
जानिए क्यों श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर भड़के शोएब अख्तर? वर्ल्ड कप की दिलाई याद
X

इस्लामाबाद: श्रीलंका ने पाकिस्तान दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम घोषित कर दी है। इन दोनों ही टीमों में श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी शामिल नहीं हैं।

श्रीलंका ने पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए अपनी वनडे और टी20 टीमें घोषित कर दी हैं।

इसके बावजूद इस दौरे पर संकट के बादल छाए हुए हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि पाकिस्तान में उसके खिलाड़ियों पर आतंकी हमले का खतरा है। इस कारण वह इस दौरे के बारे में पुनर्विचार कर रहा है।

ये भी पढ़ें...कश्मीर मुद्दे पर इस कारण नहीं बोल रहे यूरोपीय देश: पाकिस्तान के विदेश मंत्री

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने श्रीलंका के 10 खिलाड़ियों के पाकिस्तान में तीन वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज में हिस्सा न लेने के निर्णय पर निराशा जताई है।

शोएब ने ट्वीट किया, “यह काफी निराशाजनक है कि 10 श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है। पाकिस्तान ने हमेशा श्रीलंका क्रिकेट को सपोर्ट किया है।

हाल ही में जब श्रीलंका में इस्टर के दिन अटैक हुआ था तो हमने अपनी अंडर 19 की टीम को वहां भेजा था और हमारी पहली इंटरनेशनल टीम थी जो अपनी मजीर से वहां गई थी।”

ये भी पढ़ें...पाकिस्तान के मूंह पर UN का जोरदार तमाचा, इस मांग पर कहा- भारत कहेगा तो…

अख्तर ने लिखा, “और निश्चित रूप से 1996 के विश्व कप को कौन भूल सकता है जब आस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज ने श्रीलंका दौरे से इनकार कर दिया था।

पाकिस्तान ने कोलंबो में एक दोस्ताना मैच खेलने के लिए भारत के साथ एक संयुक्त टीम भेजी। हम श्रीलंका से पारस्परिकता की अपेक्षा करते हैं। उनका बोर्ड सहयोग कर रहा है, खिलाड़ियों को भी ऐसा करना चाहिए।”

लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, सुरंगा लकमल, दिमुथ करुणारत्ने, थिसारा परेरा, अकिला धनंजया, धनंजया डी सिल्वा, कुसल परेरा और निरोशन डिकवेला सहित श्रीलंका के शीर्ष खिलाड़ियों ने 27 सितंबर से शुरू होने वाले दौरे से खुद को अलग कर लिया है।

ये भी पढ़ें...महंगाई की मार झेल रहा पाकिस्तान : पेट्रोल से महंगा हुआ दूध, चेक करें रेट



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story