×

शोएब के संन्यास लेने पर सानिया ने दिया ऐसा रिएक्शन, पढ़ें पूरा मामला

उन्होंने शोएब मलिक को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘हर कहानी का अंत होता है, लेकिन जिंदगी में जब कुछ खत्म होता है तो नयी शुरूआत होती है। शोएब आप 20 साल तक अपने देश के लिए गर्व के साथ खेले।

Manali Rastogi
Published on: 6 July 2019 3:50 PM IST
शोएब के संन्यास लेने पर सानिया ने दिया ऐसा रिएक्शन, पढ़ें पूरा मामला
X
शोएब के संन्यास लेने पर सानिया ने दिया ऐसा रिएक्शन, पढ़ें पूरा मामला

लंदन: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का अभियान खत्म होने के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले शोएब मलिक की पत्नी और भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने शनिवार को ट्विटर के जरिये उनकी उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। सानिया ने एक भावुक पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के लिए यह नयी शुरूआत होगी।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, इन दो दिग्गज खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

उन्होंने शोएब मलिक को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘हर कहानी का अंत होता है, लेकिन जिंदगी में जब कुछ खत्म होता है तो नयी शुरूआत होती है। शोएब आप 20 साल तक अपने देश के लिए गर्व के साथ खेले। आप सम्मान और विनम्रता के साथ ऐसा करते रहे। आपने जो भी किया और आप जो हो उस पर मुझे और इजहान को काफी फख्र है।’’



यह भी पढ़ें: पहले ‘बॉलीवुड’ छोड़ दिया धर्म के लिए और अब ले ली यहाँ एंट्री

मलिक ने लार्ड्स के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को मिली 94 रन की जीत के बाद संन्यास की घोषणा की। इस जीत के बाद भी पाकिस्तान विश्व कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सका।



यह भी पढ़ें: गठिया व जोड़ों के दर्द को न करें नजरअंदाज वरना हो सकती है मुश्किल

मैच के बाद मलिक ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘ मैं आज एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। उन सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद, जिनके साथ मैंने खेला है। जिन कोचों की देखरेख में मैं खेला, परिवार, दोस्तों, मीडिया, प्रायोजकों और सबसे महत्वपूर्ण मेरे प्रशंसकों का शुक्रिया। मैं आप सभी से प्यार करता हूं।’’

यह भी पढ़ें: ब्लू इकोनॉमी के चमत्कार, युवाओं को रोजगार

शोएब ने 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शारजाह में अपने वनडे करियर का आगाज किया था। शोएब के नाम 287 एकदिवसीय में 34.55 के औसत से 7534 रन हैं। उनके नाम नौ शतक और 44 अर्धशतक भी हैं। उन्होंने 158 विकेट भी लिए हैं।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story