×

SL vs BAN Asia Cup 2023: एशिया कप में पहला मैच श्री लंका 5 विकेट से जीता , बांग्लादेश टीम की बड़ी हार

Sri Lanka vs Bangladesh Asia Cup 2023: श्री लंका एशिया कप के पहले मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराने में सफल रहा। श्री लंका टीम की वनडे मैच में ये लगातार 11 वीं जीत है।

Yachana Jaiswal
Published on: 31 Aug 2023 4:46 PM GMT (Updated on: 31 Aug 2023 5:12 PM GMT)
SL vs BAN Asia Cup 2023: एशिया कप में पहला मैच श्री लंका 5 विकेट से जीता , बांग्लादेश टीम की बड़ी हार
X
Bangladesh vs Sri Lanka Asia Cup 2023(Pic Credit-Social Media)

Sri Lanka vs Bangladesh Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के दूसरे मैच में बांग्लादेश टीम श्री लंका की मेजबानी में मुकाबला करने उतरी। जहां बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद बांग्लादेश टीम 43 वें ओवर तक 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । बांग्लादेश के लक्ष्य का पीछा करने श्री लंका की टीम बल्लेबाजी करने आई, सिर्फ 5 विकेट के नुकसान पर 39 ओवर में 165 रन बनाने में सफल रही। श्री लंका को एशिया कप के पहले मैच में बड़ी जीत मिली है। श्री लंका को वनडे मैच में लगातार यह 11 वीं जीत मिली है। प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब मशीथा पथिराना बने। मशीथा ने मैच में 4 विकेट लेकर टीम के किया लिया। जिससे बांग्लादेश पूरा 50 ओवर खेलने के पहले ही ऑल आउट हो गई।

श्री लंका का प्रदर्शन

दिमुथ करुणारत्ने और पथुम निसांका श्रीलंका के लिए ओपनिंग करने के लिए उतरे। करुणारत्ने तीसरे ही ओवर में आउट हो गए। करुणारत्ने का विकेट तस्कीन अहमद के नाम रहा। श्रीलंका 2.1 ओवर में 13/1 पर पहुंच पाई थी। अगले ही ओवर में निसांका का विकेट गिरा। निसांका का विकेट बांग्लादेश के शोरफुल इस्लाम के नाम रहा। बांग्लादेश 3.3 ओवर में 15/2 पर पहुंच पाई थी। क्रीज पर समरविक्रमा और कुसल मेंडिस मौजूद रहे। दसवें ओवर में मेंडिस आउट हो गए। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के नाम यह विकेट रहा। मेंडिस 21 बाल पर 5 रन बनाकर आउट हो गए। असंलाका समरविक्रमा का साथ देने आए। क्रीज पर जमकर खेलने में सफल रहे। असंलाका 62 रनों की बड़ी पारी खेलकर टीम की जीत में योगदान दिया। 92 गेंदों की पारी खेलकर असंलाका नाबाद रहे। समरविक्रमा 77 बॉल पर 54 रन की पारी खेली। जो उनके टीम के लिए दूसरी सबसे बड़ी पारी रही। 30 वें ओवर में समरविक्रमा आउट हो गए। धनंजय सिल्वा क्रीज पर आए। लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। 7 बाल पर 2 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इनके बाद कैप्टन दासुन शनाका बल्लेबाजी के लिए आए। 21 बाल पर 14 रन की पारी खेलकर दासुन नाबाद रहे। इस तरह टीम 39 ओवर में 165 रन बनाकर विजेता बनी।

Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story