×

Best Deal On iPhone 11: आईफोन 11 पर फ्लिपकार्ट दे रहा है भारी छूट, सिर्फ 13999 होगी कीमत, जाने ऑफर्स

Best Deal On iPhone 11: अब iPhone 11 खरीदना का सही समय आ गया है। क्योंकि फ्लिपकार्ट पर अब iPhone 11 बहुत कम कीमत में मिल रहा है। जहां iPhone 11 की 43900 रूपये हैं वहीं अब फ़ोन सिर्फ 13999 रूपये में मिल रहा है।

Anjali Soni
Published on: 14 April 2023 3:30 PM IST
Best Deal On iPhone 11: आईफोन 11 पर फ्लिपकार्ट दे रहा है भारी छूट, सिर्फ 13999 होगी कीमत, जाने ऑफर्स
X
Best Deal On iPhone 11(Photo-social media)

Best Deal On iPhone 11: एप्पल हमेशा अपने आईफोन पर जबरदस्त ऑफर्स लेकर आता है, जिसमें किसी न किसी वैरिएंट की कीमत कम हो जाती है। कभी-कभी तो ये कीमत आदि हो जाती है। हर किसी की इच्छा रहती है कि वह आईफोन खरीदें पर ज्यादा दाम की वजह से कुछ इसे खरीद नहीं पाते हैं। परन्तु अब iPhone 11 खरीदना का सही समय आ गया है। क्योंकि फ्लिपकार्ट पर अब iPhone 11 बहुत कम कीमत में मिल रहा है। जहां iPhone 11 की 43900 रूपये हैं वहीं अब फ़ोन सिर्फ 13999 रूपये में मिल रहा है।

आईफोन 11 की कीमत (iPhone 11 Price)

Apple iPhone 11 स्मार्टफोन की MRP 43,999 रुपये है। लेकिन फ्लिपकार्ट के डिस्काउंट के बाद 2901 रुपये कीमत पर ऑफ होंगे, iPhone 11 की कीमत मात्र 40,999 रुपये रह जाती है। फोन खरीद पर 27,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप फुल एक्सचेंज ऑफर का लुत्फ उठा लेते हैं, तो इसके बाद फोन की कीमत 13,999 रुपये रह जाती है। इसमें आपको कई बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं जैसे फोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से खरीद पर 5 फीसद डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। फोन को 2008 रुपये मंथली ईएमआई ऑप्शन पर खरीदा जा सकता है और अगर आपको फोन पसंद नहीं आता है, तो उसे 7 दिनों के अंदर रिप्लेस किया जा सकता है। यहीं नहीं एक साल की वारंटी के साथ फ़ोन मिलेगा।

iPhone 11 के स्पेसिफिकेशन (iPhone 11 Specification)

iPhone 11 कंपनी का बेहद पॉप्युलर स्मार्टफोन है और यह 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में आता है। यानी आप स्पेस की चिंता किए बगैर गाने, तस्वीरें, विडियो, डॉक्युमेंट्स, गेम्स और दूसरी फाइल्स स्टोर कर सकते हैं। आप आसानी से फोन में मल्टीपल ऐप्स के बीच स्विच कर सकते हैं। आईफोन 11 में हेक्सा-कोर एप्पल ए13 बायोनिक प्रोसेसर है जो फास्ट और स्मूद परफॉर्मेंस ऑफर करता है।



Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story