×

Agra Famous Chatori Chaat Gali: आगरा में बेहद ही फेमस है चटोरी चाट गली, जहां लगा रहता है पर्यटकों का जमावड़ा

Agra Famous Chatori Chaat Gali: आगरा की इस गली में आपको इस स्वाद के साथ कई वैरायटी भी मिल जाती है। जिन्हे लोग काफी पसंद भी करते हैं

Kajal Sharma
Published on: 20 April 2023 7:12 PM IST
Agra Famous Chatori Chaat Gali: आगरा में बेहद ही फेमस है चटोरी चाट गली, जहां लगा रहता है पर्यटकों का जमावड़ा
X
Agra Famous Chatori Chaat Gali (Image- Social media)

Agra Famous Chatori Chaat Gali: आगरा में वैसे तो कई फेमस जगहें हैं, जिन्हे देखने लोग यहां आते हैं। यहां ऐतिहासिक इमारतों के अलावा और भी कई फेमस चीजें है जो पर्यटकों के अपनी ओर आकर्षित करती हैं। इन्हीं में से एक हैं आगरा की फेमस चाट, बात अगर चटोरी चाट गली की शुरू हो जाए फिर तो कहना ही क्या। आगरा की इस गली में आपको इस स्वाद के साथ कई वैरायटी भी मिल जाती है। जिन्हे लोग काफी पसंद भी करते हैं, जो भी आगरा घूमने आता है वो चटोरी चाट गली का आनंद लेना नहीं भूलता है।

काफी फेमस है चटोरी चाट गली

आगरा के सदर बाजार में है यह गली

शहर की फेमस चटोरी चाट गली बेहद ही फेमस और जानी-मानी है, जोकि सदर बाजार में स्थित है। यहां आपको कई तरह की चाट का स्वाद चखने को मिल जाता है, लेकिन आलू चाट का स्वाद यहां जैसा कही और नहीं मिल पाएगा। यहां के स्वाद से ही यह गली लोगों को याद रहती है। चाट के अलावा आप गली में और भी कई तरह की वैरायटी का मजा ले सकते हैं। जैसे

  • साउथ इंडियन
  • नॉर्थ इंडियन
  • चाइनीस
  • इटालियन
  • आगरा के फेमस दही भल्ले
  • आलू की टिक्क
  • पाव-भाजी
  • दाल का चीला
  • पापड़ी
  • पकोड़े
  • दही बड़ा
  • दही गुजिया
  • पनीर टिक्का
  • कबाब

इसके अलावा और भी कई तरह की वैरायटी आपको यहां चखने के लिए मिल जाती है। लेकिन इन सबके बीच में सबसे खास और सबसे ज्यादा लोगों के द्वारा पसंद की जानें वाली यहां की आलू की चाट है।

35 साल से है लोगों की पसंद

सदर बाजार में स्थित इस गली में पहले काफी कम दुकानें हुआ करती थी, लेकिन समय के साथ-साथ बदलाव आया और अब यहां चाट की कई फेमस दुकानें हैं। बताया जाता है कि बिते 10 सालो में सैलानियों के बीच इस गली को लेकर क्रेज बढ़ा है, और तभी से इस गली में चाट की दुकानों में इजाफा आया है। लोगों को इस गली में आना काफी अच्छा लगता है।



Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story