TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bareilly Funcity Water Park: बेहद खास है बरेली का फन सिटी वॉटर पार्क, जहां मिलेगा मस्ती का पिटारा

Bareilly Funcity Water Park Ticket Price and Timings: जहां वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ जाकर न सिर्फ भरपूर मजा कर सकते हैं बल्कि गर्मी के मौसम का भी पूरा आनंद उठा सकते हैं। बरेली में भी उत्तर भारत का सबसे बड़ा वाटर पार्क बना हुआ है।

Kajal Sharma
Published on: 8 April 2023 2:42 PM IST
Bareilly Funcity Water Park: बेहद खास है बरेली का फन सिटी वॉटर पार्क, जहां मिलेगा मस्ती का पिटारा
X
Bareilly Funcity Water Park Ticket Price and Timings (Image- Social media)

Bareilly Funcity Water Park Ticket Price and Timings: गर्मी का मौसम शुरू होते ही लोगों में वाटर पार्क को लेकर एक अलग ही खुशी और उत्तेजना देखी जाती है। जहां वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ जाकर न सिर्फ भरपूर मजा कर सकते हैं बल्कि गर्मी के मौसम का भी पूरा आनंद उठा सकते हैं। बरेली में भी उत्तर भारत का सबसे बड़ा वाटर पार्क बना हुआ है। जोकि 30 फ़ीट ऊंचे टावर को शुरू किया गया है। इस वॉटर पार्क में ढेरों झूले और वाटर राइड्स हैं जहां आप भी पूरा आनंद ले सकते हैं, इसके साथ ही यहां बच्चों के लिए भी कई झूले बनाए गए हैं, जहां वह पूरा आनंद उठा सकते हैं।

शानदार है बरेली का फन सिटी वाटर पार्क

पार्क में बनी है सबसे बड़ी वाटर स्लाइड

बरेली के इस वॉटर पार्क में 250 फीट ऊंची वॉटर स्लाइड बनी हुई है, जो सीधे पूल में जाकर उतरती है। इस वॉटर स्लाइड पर कोई जल्दी से जाने की हिम्मत नहीं कर पाता है, लेकिन जो पूरे आनंद के लिए यहां आता है वह इस स्लाइड में जरूर जाता है, जहां एक ट्यूब में बैठ कर इसका मजा लिया जा सकता है। इस स्लाइड में एक बार में सिर्फ 2 ही व्यक्तियों को जाने की अनुमति दी जाती है।

पार्क में मौजूद है फन सिटी

बरेली के इस फन सिटी पार्क में कई वॉटर बॉडिज के साथ बच्चों के झूलने के लिए भी कई झूले लगाए गए हैं। जिनका आप काफी आसानी से लुत्फ उठाया जा सकते हैं, साथ ही ट्रेन आदि की भी पूरी सुविधा है। यहां कई सुंदर जगहें भी हैं जहां आप सेल्फी ले सकते है। यह पार्क शहर में पीलीभीत बाईपास रोड़ पर बनाया गया है जहां आप आसानी से जा सकते हैं।

क्या है पार्क की टिकट और टाइमिंग

यह पार्क हफ्ते में हर दिन खुलता है, जहां आप सुबह 10:30 बजे से 7 बजे तक जा सकते हैं। इस पार्क में एंट्री टिकट 350 रुपये हैं, वहीं वॉटर झूलों का लुत्फ उठाने के लिए आपको यह टिकट 600 रुपये में पड़ता है। जिसमें आप कोई भी झूला झूल सकते हैं। इसके अलावा इस पार्क में आपको सिनेमा राइड की सुविधा भी मिलती है, जिसके लिए आपको अलग से 100 रुपये का टिकट लेना पड़ता है। यहां सुरक्षा के लिए गार्ड भी मौजूद रहते हैं।



\
Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story