×

Couple Friendly Hotels in Mathura: कपल्स के ठहरने के लिए बेस्ट हैं यह होटल, शानदार कमरों के साथ मिलती है अच्छी सर्विस

Best Couple Friendly Hotels in Mathural: यहां के सुंदर मंदिरों के दर्शन करने के लिए लोगों में अलग और खास ही उत्साह देखा जाता है। कोई अपने परिवार के साथ यहां आता है तो कोई अपने दोस्तों के साथ यहां आता है।

Kajal Sharma
Published on: 18 April 2023 11:10 PM IST
Couple Friendly Hotels in Mathura: कपल्स के ठहरने के लिए बेस्ट हैं यह होटल, शानदार कमरों के साथ मिलती है अच्छी सर्विस
X
Best Couple Friendly Hotel Mathura (Image- Social media)

Best Couple Friendly Hotels in Mathural: कृष्ण नगरी मथुरा में हर दिन किसी त्योहार से कम नहीं लगता है। यहां हर रोज भक्तों की भीड़ दिखाई देती है, कृष्ण प्रेमी हर रोज मथुरा आते हैं, यहां के सुंदर मंदिरों के दर्शन करने के लिए लोगों में अलग और खास ही उत्साह देखा जाता है। कोई अपने परिवार के साथ यहां आता है तो कोई अपने दोस्तों के साथ यहां आता है। लेकिन कपल्स को यहां ठहरने में जरा परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि यहां हर होटल में कपल्स को ठहरने के अनुमति नहीं दी जाती है। लेकिन कुछ होटल में आप अपने पार्टनर के साथ ठहर सकते हैं।

मथुरा में बेस्ट कपल होटल

होटल मयूर केस्टल (HOTEL MAYUR CASTLE)

मथुरा के हैलीपेड रोड़ पर स्थित यह एक बहुत ही अच्छा और जाना-माना होटल है। जहां आप अपने पार्टनर के साथ ठहर सकते हैं। इस होटल में ठहरने के लिए आपको किसी तरह की कोई मनाही नहीं होती है, बल्कि यहां आपको एसी वाले कमरों के साथ-साथ फ्री वाई-फाई की सुविधा भी मिल जाती है। यहां ठहरने के लिए आपको 2,868 रुपये तक का किराया देना होता है।

पता- HOTEL MAYUR CASTLE 16 Railway Colony, Helipad Road, Moti Kunj, Mathura Cantonment, Mathura

मातु श्री गेस्ट हाउस (Maatu Shri Guest House)

मातु श्री गेस्ट हाउस मथुरा का एक बेहद ही अच्छा और शानदार होटल है, जहां आप अपने पार्टरन के साथ ठहर सकते हैं। यह मथुरा में जन्मभूमि के पास ही स्थित है, जहां आपको हर तरह की सुविधा मिल जाती है। साथ ही ठहरने के लिए अच्छे और साफ-सुथरे कमरे यहां आपको मिल जाते हैं। यहां ठहरने के लिए आपको 544 रुपये तक का किराया देना होता है।

पता- Pushpa Rd., Janam Bhumi, Mathura, Uttar Pradesh 281001

होटल कृष्णा ग्रीन्स (Hotel Krishna Greens)

होटल कृष्णा ग्रीन्स मथुरा का बेस्ट और अच्छा होटल है, जहां आप अपने पार्टनर के साथ एक ही कमरे में ठहर सकते हैं। यहां आपको काफी साफ-सफाई के साथ बहुत ही अच्छे और शानदार कमरे मिल जाते हैं। इसके साथ ही आपको यहां खाने के लिए भी काफी अच्छी व्यवस्था मिल जाती है। यहां के एसी कमरों में आप काफी आरामपूर्वक रह सकते हैं। यहां ठहरने के लिए आपको 871 रुपये तक का किराया देना पड़ सकता है।

पता- Krishna Nagar, Mathura, Uttar Pradesh

रजवाड़ा रिजॉर्ट एंड होटल (Rajwada Resort & Hotel)

मथुरा में आगरा रोड पर ही स्थित इस होटल में आप अपने पार्टनर के साथ काफी अच्छा समय बिता सकते हैं। यहां ठहरने के लिए आपको काफी बड़े और शानदार कमरे उपलब्ध करवाए जाते हैं। जिनमें आपको एसी के साथ-साथ फ्री वाई-फाई की सुविधा भी मिल जाती है। इस होटल में आपको काफी अच्छी सर्विस दी जाती है, साथ ही आप खाने की व्यवस्था का भी लाभ उठा सकते हैं।

पता-Laxmi Raman Acharya Nagar, Near Veterinary College Agra, Road, Mathura



Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story