TRENDING TAGS :
Best Places to Visit in Nainital: नैनीताल घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो डिटेल में जाने सबकुछ
Best Places to Visit in Nainital: यहां की प्रकृति की मोहक सुंदरता लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है। यहां आपको प्राकृति सुंदरता के ऐसे रूप देखने के लिए मिलते हैं कि आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे।
Nainital Best Tour Guidance: उत्तराखंड का नैनीताल एक बेहद ही बेहतरीन और शानदार जगह है। जहां के खूबसूरत नजारे देखने के लिए दूर-दूर से लोग इस जगह पर आते हैं। यह हिमालय के पर्वतों से घिरा एक बेहद ही अच्छी और शानदार जगह है, यहां की प्रकृति की मोहक सुंदरता लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है। यहां आपको प्राकृति सुंदरता के ऐसे रूप देखने के लिए मिलते हैं कि आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे। विदेशों से भारत आने वाले सैलानी भी सबसे पहले इसी जगह पर घूमना पसंद करते हैं। नैनीताल में आपको शांति से समय बिताने के लिए काफी अच्छी जगह मिल जाएगी। यहां आप लोगों को सड़क के बीचों-बीच पहाड़ों से घिरे हुए देख सकते हैं, वहीं आसमान में नाचते बादल आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है। आनंद और सुंदरता से भरपूर यह जगह पर्यटकों की पहली पसंद के तौर पर देखी जाती है। जहां लोग अपनी छुट्टियां बिताने के लिए आते हैं। वहीं दिल्ली एनसीआर के हर वीकेंड पर इस जगह पर जाना पसंद करते हैं।
नैनीताल के खूबसूरत नज़ारे
नैनीताल में बोटिंग
नैनीताल में फेमस नैना झील लोगों के सबसे लोकप्रिय जगहों के तौर पर जानी जाती है। यहां पर लोग अकसर शांति से बैठने और भागदौड़ भरी जिंदगी से कुछ पल की राहत पाने के लिए बैठते हैं। इस झील में लोग बोटिंग का मजा भी लेते हैं। इसके आसपास की खूबसूरती आपकी रूह को छू लेगी। दुनिया भर से पर्यटक इसके आनंदमय झील में बोटिंग करने का मजा लेते हैं।
नैनीताल में इन जगहों पर जरूर जाएं
मुक्तेश्वर- करीब 350 साल पुराने मुक्तेश्वर धाम में भगवान शिव का पवित्र आशीर्वाद लेने जरूर आएं। यह मंदिर चारों ओर से फलों के बागों, घने जंगलों और शांति से घिरा हुआ है। ग्रामीण कुमाऊं घूमने के लिए आप सोनापानी भी जा सकते हैं जो मुक्तेश्वर से कुछ किमी की दूरी पर स्थित है।
सातताल- यह जगह शहर की सबसे खूबसूरत जगहों में गिनी जाती है जहां आप ताजे पानी की सात झीलों का आकर्षण देख सकते हैं।
- पन्ना ताल
- गरुड़ ताल
- राम ताल
- सीता ताल
- लक्ष्मण ताल
- सुख ताल
- नल- दमयंती ताल
- पूर्ण ताल
भीमताल- इस जगह का नाम पांडव भाइयों में से एक भीम के नाम पर रखा गया है। ऐसा माना जाता है कि महाभारत के भीम अपने वनवास के दौरान इस स्थान पर काफी समय बिताया था।
नकुचियाताल- यह 9 कोनों वाली सबसे खूबसूरत झीलों में से एक है। यह नैनीताल की सबसे गहरी झील है। ऐसा माना जाता है कि यदि आप एक ही समय में झील के सभी नौ कोनों को देख लें तो एक वर्ष के भीतर आपकी मृत्यु हो जाएगी लेकिन यह एक असंभव कार्य है। यहां आप बोटिंग, कयाकिंग, स्विमिंग आदि का लुत्फ उठा सकते हैं।
भोवाली- यह बेहद ही छोटा है लेकिन फिर भी यह काफी सुंदर जगह है। भोवाली आपकी आत्मा को फिर से जीवंत करने के लिए एक सुंदर प्रकृति का स्वर्ग है। आजादी से पहले इसकी साफ-सफाई और ताजगी भरे माहौल के कारण इसे हेल्थ रिसोर्ट के नाम से जाना जाता था। जिसके चारों ओर की शांति और हरी-भरी हरियाली आपकी थकी-थकी आत्मा को ठीक कर देती है।
नैनी देवी मंदिर और झील- नैनीताल में पर्यटकों को नैना देवी मंदिर और आश्चर्यजनक नैना झील जरूर देखने जाना चाहिए। इसके अलावा गवर्नर हाउस नामक सबसे लोकप्रिय स्थलों की भी यात्रा करनी चाहिए, जहां अद्भुत वास्तुकला आपका दिल छू लेगी।
हनुमान गढ़ी- नैनीताल में फेमस हनुमान गढ़ी की बेहद ही शानदार जगह है यह नैनीताल के दर्शनीय स्थलों में गिनी जाती है। ऐसा माना जाता है कि अगर आप सच्चे दिल से कुछ भी मांगते हैं, तो आपकी इच्छा पूरी होती है। परमात्मा की उपस्थिति हनुमान गढ़ी के आसपास के वातावरण को अलौकिक बना देती है।
नैनीताल में घूमने की अन्य जगहें
- इको केव गार्डन
- टिफिन टॉप
- नैना पीक
- जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
- पासन माता मंदिर
- नैनीताल चिड़ियाघर
नैनीताल में ठहरने की जगह
इस शहर में ठहरने के लिए आपको कई तरह के ऑप्शन मिल जाते हैं। यहां आप अपने बजट के हिसाब से ठहरने के लिए होटल का चयन कर सकते हैं। यहां आपको सस्ते और महंगे दोनों तरह के होटल आपके बजट के हिसाब से मिल जाएगा। विदेशों से आए सैलानियों के लिए खास 5 स्टार होटल भी यहां मौजूद हैं। जहां वह कैंडललाइट डिनर, रोमांटिक डेट सेटिंग आदि का अनुभव ले सकते हैं।
नैनीताल में गतिविधियों का अनुभव
इस जगह पर आकर कभी भी आपका मन नहीं भरेगा। आप यहां पर कई शानदार एक्टिविटी में हिस्सा ले सकते हैं। यहां पर आप नैना देवी जंगल में होने वाली कैम्पिंग काफी फेमस है। यह एक ऐसी जगह है जहां आप जंगल में रहने के अनुभव के साथ-साथ कई मज़ेदार साहसिक गतिविधियों जैसे टार्ज़न स्विंग, ट्रेकिंग, हाइकिंग आदि का आनंद ले सकते हैं।
नैनीताल से प्रमुख शहरों की दूरी
- दिल्ली से नैनीताल - 290 कि.मी
- चंडीगढ़ से नैनीताल - 449 कि.मी
- जयपुर से नैनीताल - 554kms
- लखनऊ से नैनीताल - 378 कि.मी
- देहरादून से नैनीताल (एनएच 734 के माध्यम से) - 280 किमी
कब घूमने जाएं नैनीताल
घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से अक्टूबर के बीच है लेकिन अगर आप बर्फबारी प्रेमी हैं तो दिसंबर और जनवरी सबसे अच्छा समय है। उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं। नैना झील में बोटिंग का मजा सिर्फ मार्च और जून में ही लिया जा सकता है।