×

BEST Places to Visit in Sonbhadra: सोनभद्र में हैं कई अनदेखे टूरिस्ट प्लेस जहां जाकर ले सकेंगे अलग अनुभव

BEST Places to Visit in Sonbhadra: शहर में कई ऐसी जगहें अभी भी मौजूद हैं, जो लोगों को अपनी ओर खींचती हैं। जिनमें कई प्रचीन गुफाए और प्राचीन मंदिर शामिल हैं, जहां हर साल लाखों लोग घूमने के लिए आते हैं।

Kajal Sharma
Published on: 10 April 2023 5:11 PM IST
BEST Places to Visit in Sonbhadra: सोनभद्र में हैं कई अनदेखे टूरिस्ट प्लेस जहां जाकर ले सकेंगे अलग अनुभव
X
BEST Places to Visit in Sonbhadra (Image- Social media)

Sonbhadra Tourist Place: उत्तर प्रदेश का सोनभद्र कई अच्छी और फेमस चीज़ों के लिए जाना जाता है। जहां कई टूरिस्ट प्लेस हैं, हालांकि शहर में और भी कई सुंदर जगहों के निर्माण पर कार्य जारी है। लेकिन शहर में कई ऐसी जगहें अभी भी मौजूद हैं, जो लोगों को अपनी ओर खींचती हैं। जिनमें कई प्रचीन गुफाए और प्राचीन मंदिर शामिल हैं, जहां हर साल लाखों लोग घूमने के लिए आते हैं।

सोमभद्र में घूमने की जगहें

सलखान फोज़िल पार्क (Salkhan Fossil Park)

सोनभद्र के कैमूर वाइल्ड लाइफ सैंक्च्यूरी में स्थित फोजिल पार्क शहर का एक अनसीन टूरिस्ट प्लेस है। जहां आपको पेड़ो के जीवाश्व देखने को मिल जाएंगे, कहा जाता है कि यह जीवाश्व करीबब 140 करोड़ साल पुराने हैं जिन्हे आप आज भी देख सकते हैं। यह प्लेस काफी देखने में काफी सुंदर और आकर्षक भी है, जो लोगों को काफी पसंद भी आता है। फोज़िल पार्क में बने यह जीवाश्व पार्क में करीब 25 हेक्टेयर तक के क्षेत्र में फैले हुए हैं, पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहता है।

नौगढ़ किला (Naugarh Fort)

सोनभद्र का नौगढ़ किला शहर की सबसे सुंदर जगहों में गिना जाता है। इस जगह का इस्तेमाल खासतौर पर सरकारी अधिकारियों के गेस्ट हाउस के तौर पर किया जाता है। कहते हैं कि इस किले का निर्माण काशी के राजा ने करवाया था जिसके आसपास कई सुंदर और बेहतरीन नजारे देखने को मिल जाते हैं वहीं इस किले के पास से बहती कर्मनाशा नदी इसकी सुंदरता को और बढ़ाती है जिसके चारो ओर हरियाली है।

शिवद्वार(Shivdwar)

शिवद्वार सोनभद्र में बना एक विशाल शिव मंदिर है, जो 11वीं सदी में बनाया गया था। इस मंदिर में भगवान शिव शंकर की 3 फीट ऊंची मूर्ति रखी गई है। इस मंदिर में अक्सर लोगों की भीड़ देखने को मिल जाती है। जहां लोग पुराने समय की कलाकारियों के बेहतरीन नमूने देखते हैं। सावन के महीने में यहां शिव भक्तों का सैलाब देखा जाता है।

केव पेंटिंग साइट्(cave painting site)

सोनभद्र में बनी प्राचीन गुफाओं को केव पेंटिंग साइट् कहा गया है। शहर की इन गुफाओं में आपको प्राचीन समय के लोगों द्वारा बनाई गई शानदार पेंटिंग के नमूने देखने को मिलते हैं। यह पेंटिंग काफी प्राचीन और सुंदर हैं।



Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story