×

Agra Famous Liquor Shop: आगरा की इन दुकानों से खरीद सकते हैं शराब का बेस्ट ब्रांड, जानिए क्या है लोकेशन

Agra Famous Liquor Shop: आगरा में आपको हर चीज आसानी से मिल जाती है, वहीं शराब के मामले में भी यह शहर कहीं कम नहीं है। यहां से आपको एक से बढ़कर एक बेस्ट वाइन शॉप मिल जाएगी।

Kajal Sharma
Published on: 1 April 2023 11:20 AM IST
Agra Famous Liquor Shop: आगरा की इन दुकानों से खरीद सकते हैं शराब का बेस्ट ब्रांड, जानिए क्या है लोकेशन
X
Agra Famous Liquor Shop (Image- Social media)

Agra Famous Liquor Shop: आगरा में कई चीजें हैं जो काफी फेमस हैं और शहर को एक अलग पहचान भी देती हैं। यहां आपको हर चीज आसानी से मिल जाती है, वहीं शराब के मामले में भी यह शहर कहीं कम नहीं है। यहां से आपको एक से बढ़कर एक बेस्ट वाइन शॉप मिल जाएगी जहां से आप बढ़िया ब्रांड खरीद सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको ऐसी ही कुछ जगहों वाइन शॉप के बारे में बताया गया है।

आगरा की इन दुकानों पर मिलता है बेस्ट ब्रांड

Cheers Wine Store

आगरा के टीडीआई मॉल में स्थित यह वाइन स्टोर काफी बड़ा है, जो शहर में काफी फेमस भी हैं। इस वाइन स्टोर में शहर के लोग शराब के बड़े-बड़े ब्रांड खरीदने के लिए आते हैं। यहां आपको अंग्रेजी शराब के साथ-साथ नशे की अन्य वैरायटी भी मिल जाती है। यह जगह शहर में जानी-मानी है।

पता-Shop GF-9, TDI MALL, Fatehabad Rd, Tajganj, Agra, Uttar Pradesh 282001

English Wine Shop

इंग्लिश वाइन शॉप आगरा की पीपल मंडी में स्थित है, जहां अकसर लोगों की भीड़ लगी रहती है यह वाइन शॉप देखने में भी काफी बड़ी है। जहां से आप हर वैरायटी की एक से एक बढ़िया वाइन खरीद सकते हैं। यह दुकान शहर में काफी फेमस है, जो लोगों को बहुत भाती है।

पता- 52PF+JC7, Pipal Mandi, Hathighat, Agra, Uttar Pradesh 282004

Liquor And Beer Shop

सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुलने वाली यह शराब की दुकान काफी फेमस है, जहां से आपको शराब हर ब्रांड काफी आसानी से मिल जाता है। इसके साथ ही आप यहां से बीयर का भी हर एक ब्रांड खरीद सकते हैं, यह दुकान शहर की काफी मशहुर दुकान है।

पता- Manghatai, Agra, Uttar Pradesh 282007

Aldoze Premium Wine Shop

आगरा के सुर्य नगर में मौजूद यह वाइन शॉप देखने में काफी अच्छी और बड़ी है। यहां से आपको सिर्फ वाइन और बीयर ही मिलती है। यहां से आप अंग्रेजी या देसी शराब नहीं खरीद पाएंगे, लेकिन यहां से बीयर और वाइन की बेस्ट ब्रांड आपको मिल जाती है।

पता- Gate No 4, 61, Bhadawar House Rd, opposite Diwani, Surya Nagar, Khandari, Agra, Uttar Pradesh



Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story