TRENDING TAGS :
Delhi Famous Food: दिल्ली में 80 साल के बुज़ुर्ग दे रहे हैं पत्थर हज़्म जलजीरा, एक गिलास मात्र 2 रूपए में
Delhi Famous Food: दिल्ली में एक 80 साल के बुज़ुर्ग बेहद स्वादिष्ट और चमत्कारी जलजीरा देते हैं आइये जानते हैं कब और कहाँ आपको ये जलजीरा मिल जायेगा।
Delhi Famous Food: भारत में बहुत से लोग खासकर गर्मियों के दौरान जलजीरा पीना पसंद करते हैं। इस ड्रिंक का स्वाद बहुत ही स्वादिष्ट होता है। ये एक बेहतरीन ड्रिंक है जो कई स्वास्थ्य लाभ भी देता है। लोग इसे पाचन प्रक्रिया को सही रखने के लिए पीते हैं। इतना ही नहीं ये आंतों की गैस से राहत पाने के लिए भी काफी उपयोगी है। यह सीने की जलन से भी राहत दिलाता है। प्राकृतिक स्वास्थ्य पेय बहुत स्वादिष्ट होता है और जलजीरा पीने से शरीर का पीएच स्तर भी बना रहता है। ऐसे में दिल्ली में एक 80 साल के बुज़ुर्ग बेहद स्वादिष्ट और चमत्कारी जलजीरा देते हैं आइये जानते हैं कब और कहाँ आपको ये जलजीरा मिल जायेगा।
80 साल के बुज़ुर्ग का पत्थर हज़्म जलजीरा
जलजीरा एक बेहद पौष्टिक ड्रिंक है जो शरीर को ठंडक पहुंचाने में मदद करता है। लोग गरमियों में इसे पीना काफी पसंद करते हैं। साथ ही साथ इसे पाचन के लिए बेहद असरदार माना जाता है। वहीँ दिल्ली में एक 80 साल के बुज़ुर्ग हैं जो पत्थर हज़्म जलजीरा देते हैं जिसे लोग बेहद चाव से पीते हैं। ये आपको दिल्ली के अर्वाचीन स्कूल के पास,बलबीर नगर, शारदा में मिल जायेगा जहाँ आपको एक किनारे पर स्टाल नज़र आएगी। जहाँ एक बुज़ुर्ग ये बेहतरीन ठंडा ठंडा ड्रिंक आपको देंगे। वहीँ आपको बता दें कि इस ड्रिंक का एक गिलास मात्र 2 रूपए में आपको मिल जायेगा।
इसका स्वाद काफी अच्छा है और ये गर्मी के मौसम में आपकी प्यास बुझाने वाला है। इस जलजीरे में मौजूद अदरक की मात्रा के कारण यह पेट को आराम देता है और पेट में ऐंठन के कारण होने वाले दर्द का इलाज करने में मदद करता है। यह पाचन में सहायता करता है और एसिडिटी और सीने में जलन से राहत भी देता है।
इसका स्वाद काफी अच्छा है और ये गर्मी के मौसम में आपकी प्यास बुझाने वाला है। इस जलजीरे में मौजूद अदरक की मात्रा के कारण यह पेट को आराम देता है और पेट में ऐंठन के कारण होने वाले दर्द का इलाज करने में मदद करता है। यह पाचन में सहायता करता है और एसिडिटी और सीने में जलन से राहत भी देता है।
जलजीरा कम कैलोरी वाला ड्रिंक होता है। इसमें कोई कोलेस्ट्रॉल या संतृप्त वसा नहीं है। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें न तो कोई चीनी होती है और न ही इसमें पॉलीअनसेचुरेटेड, मोनोअनसेचुरेटेड और ट्रांस फैट होता है। जलजीरा आमतौर पर दोपहर के भोजन या रात के खाने से पहले और ऐपेटाइज़र के रूप में सर्वे किया जाता है। तो ऐसे में अगर आप भी दिल्ली में रहते है या यहाँ घूमने आये हैं तो आपको एक बार अर्वाचीन स्कूल के पास,बलबीर नगर, शारदा पहुंचकर ये जलजीरा ज़रूर ट्राय करना चाहिए।