×

Delhi Famous Tuesday Market: ब्लू लाइन मेट्रो के पास खास मंगल बाजार, कम कीमतों पर मिलता है अच्छा सामान

Delhi Famous Tuesday Market: यहां के बाजारों में लहंगे से लेकर घर का छोटे से छोटा सामान किफायती कीमतों पर मिल जाता है। यहां कुछ खास दिनों पर खास बाजार भी लगाए जाते हैं।

Kajal Sharma
Published on: 21 March 2023 2:31 PM IST
Delhi Famous Tuesday Market: ब्लू लाइन मेट्रो के पास खास मंगल बाजार, कम कीमतों पर मिलता है अच्छा सामान
X
Delhi Famous Tuesday Marke Image- Social media

Delhi Famous Tuesday Market: हर मामले में नंबर वन पर रहने वाली देश की दिल्ली का शॉपिंग के मामले में भी कोई जवाब नहीं है। यहां कई ऐसी मार्केट है जहां कम कीमतों पर काफी अच्छा सामान खरीदा जा सकता है। लोग यहां के बाजारों में लहंगे से लेकर घर का छोटे से छोटा सामान किफायती कीमतों पर मिल जाता है। यहां कुछ खास दिनों पर खास बाजार भी लगाए जाते हैं। जैसे मंगलवार के दिन यहां कई जगहों पर बाजार लगाया जाता है। जहां लोग एक ही जगह से सभी सामान खरीद सकते हैं। यहां हम आपको दिल्ली की ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां मंगलवार के दिन खास बाजार लगाया जाता है। यहां आप शॉपिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

दिल्ली के फेमस मंगलबाजार

​नोएडा सेक्‍टर-2 ​

यदि आप नोएडा में रहते हैं तो यहां सेक्टर 2 में लगने वाले मंगलवार बाजार का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां बेहद ही कम कीमतों पर आपको रोजाना की जरूरतों का सामान भी आसानी से मिल जाता है। साथ ही यहां से आप कपड़ों से लेकर किचन वेयर आदि का सामान भी खरीद सकते हैं।

कैसे पहुंचे ​

इस बाजार तक जाने के लिए आप ब्लू लाइन मेट्रो का सहारा ले सकते हैं, जिसके लिए आपको मेट्रो सेक्‍टर 15 पर उतरना पड़ता है। यहां से करीब 1 किमी की दूरी पर मंगल बाजार लगता है। आप यहां तक जाने के लिए रिक्शा भी कर सकते हैं।

​तिलक नगर​

दिल्ली के तिलक नगर में भी मंगल बाजार लगाया जाता है, जहां वेस्ट दिल्ली की महिलाएं ज्यादा जाना पसंद करती हैं। यहां आपको सही कीमतों पर बेस्‍ट क्‍वालिटी का प्रोडक्ट मिल जाता है। इसके साथ ही आपको यहां कपड़ों के लेटेस्ट डिजाइन तो मिलते ही हैं आप यहां से बेस्ट क्वालिटी के जूते भी खरीद सकते हैं।

कैसे पहुंचे

इस बाजार में पहुंचने के लिए आपको ब्लू लाइन मेट्रो से तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर उतरना होता है। यहां से कुछ ही दूरी पर मंगल बाजार लगता है।

​​नोएडा सेक्टर 26

नोएडा के सेक्टर 26 में लगने वाला मंगल बाजार लोगों को काफी पसंद आता है। इस बाजार में लोगों की भारी भीड़ लगती है। इस बाजार की अच्छी बात यह है कि आप अपने बजट के अनुसार यहां से सामान खरीद सकते हैं। आपको यहां सौ रूपये से लेकर 1000 रूपये तक का सामान मिल जाता है।

कैसे पहुंचे

इस बाजार में पहुंचने के लिए आपको ब्लू लाइन मेट्रो से नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन उतरना पड़तै है। जहां से रिक्शा करके आप आराम से इस मार्केट में पहुंच सकते हैं।

लक्ष्‍मी नगर

दिल्ली के लक्ष्मी नगर में लगने वाला मंगल बाजार बेहद ही फेमस है। हर मंगलवार को यहां लोगों की भीड़ लगी होती है। शाम 4 बजे से ही यहां दुकाने लगनी शुरू हो जाती हैं। कम कीमतों पर आप यहां से काफी अच्छी शॉपिंग कर सकते हैं।

कैसे पहुंचे

इस बाजार में पहुंचने के लिए आपको ब्लू लाइन मेट्रो से लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन उतरना होता है। जहां से बाहर निकलते ही कुछ ही दूरी पर यह बाजार लगाया जाता है। आप चाहें तो पैदल भी यहां तक पहुंच सकते हैं, वर्ना आप रिक्शे से भी यहां तक पहुंच सकते हैं।



Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story