TRENDING TAGS :
Delhi to Shimla Bus Trip: दिल्ली से शिमला जाने का कर रहे हैं प्लान, तो बस से आसान होगा सफर, लेकिन इन बातों का रखें ध्यान
Delhi to Shimla Bus Trip: यहां का सुंदर वातावरण और लुभावने प्राकृतिक दृश्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। यही वजह है कि यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशी सैलानी भी भारी संख्या में पहुंचते हैं।
Delhi to Shimla Bus Trip: शिमला शहर देश के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस में गिना जाता है, जहां हर साल लाखों सैलानी घूमने के लिए आते हैं। यहां का सुंदर वातावरण और लुभावने प्राकृतिक दृश्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। यही वजह है कि यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशी सैलानी भी भारी संख्या में पहुंचते हैं। वहीं दिल्ली से कुछ ही दूरी पर होने की वजह से यहां दिल्लीवासी वीकेंड पर भारी मात्रा में पहुंचते हैं। हनीमून प्लान करने के लिए भी शिमला एक बेहतरीन जगह है, जहां पर आप आसानी से जा सकते हैं। यदि आप भी शिमला घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो बस से सफर करना आपके लिए काफी सस्ता और अच्छा ट्रिप साबित हो सकता है।
Also Read
दिल्ली से शिमला बस से सफर
दिल्ली और शिमला के बीच दूरी
दिल्ली और शिमला दोनों ही शहर देश के खूबसूरत और बड़े शहरों के रूप में गिने जाते हैं। जहां हर साल भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। दिल्ली से भी भारी संख्या में लोग घूमने के लिए शिमला आते हैं, और यहां के खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह भी देखा जाता है। इस शहर में लोग कई अन्य चीजों का आनंद लेने के लिए आते हैं। दिल्ली और शिमला के बीच सिर्फ 344 KM की दूरी हैं। जिसके लिए अब कई तरह के रास्ते भी खोल दिए गए हैं। जिनके जरिए अब आप आसानी से अपना सफर पूरा कर सकते हैं। अब सिर्फ 7 से 8 घंटों में आप अपना यह सफर आसानी से पूरा कर सकते हैं।
बस टिकट का किराया कीमत
दिल्ली से शिमला तक जाने के लिए अब कई तरह की बसें चलाई जा चुकी हैं, जिनके सहारे आप आसानी से अपना सफर पूरा कर सकते हैं। यहां दोनों शहरों के बीच चलने वाली अलग-अलग बसों में टिकट का प्राइस आपको अलग-अलग ही देना होता है। जिसके लिए आपको एक तरफ का किराया कम से कम 700 से 800 रुपये के बीच ही देना होता है।
Also Read
शिमला में कहां उतारेगी बस
दिल्ली से शिमला जाने वाली बसें आपको अलग-अलग जगह पर उतारती है। लेकिन ज्यादातर बसों का ड्रॉप आउट पॉइंट शिमला बस स्टैंड पर ही होता है। इसके अलावा और भी कई बस स्टॉप प्वाइंट हैं।
- Victory Tunnel
- SHIMLA BUS STAND
- Shimla mall Road
- MLA Crossing
बसों में मिलती है ये सुविधाएं
दिल्ली से शिमला तक बस से जाने का सफर काफी बड़ा होता है। लेकिन बस से आप आसानी से यह सफर पूरा कर सकते हैं। इसके लिए बस से यात्रा करने पर आपको कई तरह की सुविधाएं भी दी जाती है।
- आरामदायक सीट
- एयर कंडीशनिंग
- Wifi
- चार्जिंग पोर्ट
- स्लीपर सीट
यात्रा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
दिल्ली से शिमला तक जाने के लिए बस से सफर करना आपके काफी अच्छा ऑप्शन है। हालांकि दोनों शहरो की बीच बस से यात्रा करना काफी लंबा सफर साबित हो सकता है, लेकिन रास्ते के खूबसूरत नजारे देखने के लिए यह एक बेहतर ऑप्शन है। लेकिन इस यात्रा के दौरान कुछ बातों को खासतौर पर ध्यान रखें।
- बस का टिकट पहले से बुक कर लें।
- बस का चयन काफी अच्छे से करें।
- बस में दी जाने वाली सुविधाओं की जांच करें।
- अपनी यात्रा के लिए कुछ स्नैक्स साथ रखें।
- आरामदायक सीट चुने।