TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Delhi to Jaipur Bus : बस से कर रहे हैं दिल्ली से जयपुर का सफर, तो इस तरह प्लान करें ट्रिप होगी आसानी

Delhi to Jaipur Bus Tickets Booking: यह शहर देश की परंपरा और संस्कृति का शानदार प्रदर्शन करता है। यहां के महल और सुंदर दृश्य देखने के लिए लोगों में खास उत्साह देखा जाता है।

Kajal Sharma
Published on: 8 May 2023 5:46 PM IST
Delhi to Jaipur Bus : बस से कर रहे हैं दिल्ली से जयपुर का सफर, तो इस तरह प्लान करें ट्रिप होगी आसानी
X
Delhi to Jaipur Bus Tickets Booking (Image- Social media)

Delhi to Jaipur Bus Tickets Booking: राजस्थान का जयपुर बेहद ही सुंदर और शानदार शहर है, जहां आपको काफी सांस्कृतिक चीजें देखने के लिए मिलती है। यह शहर देश की परंपरा और संस्कृति का शानदार प्रदर्शन करता है। यहां के महल और सुंदर दृश्य देखने के लिए लोगों में खास उत्साह देखा जाता है। यहां हर साल भारी मात्रा में देश-विदेश के पर्यटक आते हैं, विदेशों से भी भारी संख्या में आकर लोग इस जगह का लुत्फ उठाते हैं। दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले लोग अकसर वीकेंड पर जयपुर जाना ही पसंद करते हैं। अगर आप भी जयपुर घूमने के लिए जा रहे हैं, तो आपके लिए ही यह ट्रिप काफी अच्छा साबित हो सकता है।

बस से दिल्ली से जयपुर तक की सफर

दिल्ली और जयपुर के बीच दूरी

दिल्ली और जयपुर दोनो ही शहर देश के बड़े शहरों में गिने जाते हैं। जहां भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। यह शहर महलों और झीलों के लिए जाना जाता है, वहीं राजस्थान की संस्कृति और रिवाज झलकाने वाले इस शहर में लोग कई चीजों का आनंद लेते हैं। इन दोनों ही शहरों के बीच सिर्फ 268 KM की दूरी हैं। जिसके लिए अब कई तरह के रास्ते भी खोल दिए गए हैं। जिनके सहारे आप आसानी से अपना सफर पूरा कर सकते हैं। यदि आप इन दोनों शहरों के बीच आवाजाही कर रहे है तो यातायात आपके सफर को काफी प्रभावित कर सकता है। लेकिन बस से भी आप आसानी से यह सफर पूरा कर सकते हैं। जिसके लिए आप सिर्फ 5 से 6 घंटों में अपना यह सफर पूरा कर सकते हैं।

बस टिकट का किराया कीमत

दिल्ली से जयपुर तक जाने के लिए कई बसें चलाई जा चुकी हैं, जिनके सहारे आप आसानी से अपना सफर पूरा कर सकते हैं। हर बस में टिकट का प्राइस आपको अलग-अलग ही देना होता है। लेकिन आपको एक तरफ का किराया कम से कम 600 से 700 रुपये के बीच ही देना होता है।

जयपुर में कहां उतारेगी बस

दिल्ली से जयपुर जाने वाली बसें अलग-अलग जगह पर उतारती है। लेकिन ज्यादातर बसों का ड्रॉप आउट पॉइंट जयपुर बस स्टैंड पर ही होता है। इसके अलावा और भी कई बस स्टॉप प्वाइंट हैं।

  • Narayan Singh Circle
  • Sindhi Camp
  • NIMS University
  • Ganpati Plaza

बसों में मिलती है ये सुविधाएं

दिल्ली से जयपुर तक बस से जाने का सफर काफी बड़ा होता है। लेकिन बस से आप आसानी से यह सफर पूरा कर सकते हैं, इसलिए बस से यात्रा करने पर आपको कई तरह की सुविधाएं भी दी जाती है।

  • आरामदायक सीट
  • एयर कंडीशनिंग
  • Wifi
  • चार्जिंग पोर्ट
  • स्लीपर सीट

यात्रा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

दिल्ली से जयपुर तक बस से सफर करना आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। हालांकि दोनों शहरो की बीच बस से यात्रा करना काफी लंबा सफर साबित हो सकता है, लेकिन बस से घुमने पर आप आसानी से यह सफर भी पूरा कर सकते हैं। लेकिन इस यात्रा के दौरान कुछ बातों को खासतौर पर ध्यान रखें।

  • बस का टिकट पहले से बुक कर लें।
  • बस का चयन काफी अच्छे से करें।
  • बस में दी जाने वाली सुविधाओं की जांच करें।
  • अपनी यात्रा के लिए कुछ स्नैक्स साथ रखें।
  • आरामदायक सीट चुने।



\
Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story