×

Delhi Weekend Tourist Place: संडे में परिवार के साथ समय बिताने का बना रहे हैं प्लान, तो जाएं दिल्ली की इन जगहों पर

Delhi Weekend Tourist Place: परिवार के सभी सदस्य घर में होते हैं और दो दिन के लिए परिवार के साथ समय बिताने का भी काफी अच्छा मौका रहता है। लोग इन दिनों को और ज्यादा बेहतर और खास बनाने के लिए वीकेंड पर घूमने का भी प्लान बनाते हैं।

Kajal Sharma
Published on: 22 May 2023 10:25 PM IST
Delhi Weekend Tourist Place: संडे में परिवार के साथ समय बिताने का बना रहे हैं प्लान, तो जाएं दिल्ली की इन जगहों पर
X
Delhi Weekend Tourist Place (Image- Social media)

Delhi Weekend Tourist Place: शनिवार-रविवार यानी त्योहार, हर दिन में हफ्ते के यह दो दिन बेहद ही खास रहते हैं। परिवार के सभी सदस्य घर में होते हैं और दो दिन के लिए परिवार के साथ समय बिताने का भी काफी अच्छा मौका रहता है। लोग इन दिनों को और ज्यादा बेहतर और खास बनाने के लिए वीकेंड पर घूमने का भी प्लान बनाते हैं। जिससे वह अपने परिवार के साथ भी अच्छा समय बिता सकें, और एक मजेदार वीजिट भी कर लें। इस आर्टिकल में आपको दिल्ली की ही कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताया गया है जहां आप अपने परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं।

दिल्ली की इन जगहों पर कर सकते हैं संडे प्लान

दिल्ली माउंटेनिंग फाउंडेशन (Delhi Mountaineering Foundation)

यदि आप पहाड़ों पर चढ़ना पसंद करते हैं, तो दिल्ली का इंडियन माउंटेनिंग फाउंडेशन आपको काफी पसंद आएगा। जहां पर आप चढ़ाई करने का आनंद ले सकते हैं। यहां पर आपको काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है। परिवार के साथ घूमने के लिए यह बेहद ही शानदार जगह है जहां आपको इंटरनेशनल स्टैंडर्ड आर्टिफिशियल क्लाइंबिंग वॉल भी देखने का मौका मिलता है।

जेएनयू कैंपस (JNU Campus)

दिल्ली में 1020 एकड़ की जमीन मे फैली यह जगह बेहद ही खास और शानदार है, जिसे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कैंपस के रूप में जाना जाता है। यह एक बेहद खूबसूरत पर्यटक स्थल माना जाता है। जहां आपको नेचुरल पॉइंट, स्वादिष्ट खाना और ढेर सारी चीजें देखने को मिलेगी। शाम के समय घूमने के लिए यह बेहद ही शानदार जगह है।

ओखला बर्ड सेंचुरी (Okhla Bird Century)

यदि आपको बर्ड सेंचुरी देखने का शौक है तो ओखला बर्ड सेंचुरी आपके लिए बेहद ही अच्छी जगह है। जो 4 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैली हुई है, जहां आपको 466 तरह के पक्षी देखने के लिए मिल जाते हैं। यहां सुबह के समय घूमकर आप काफी अच्छा अनुभव कर सकते हैं। यहां पर पक्षियों की चहचाहट इस जगह को और भी सुंदर बनाती है।

नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (National Gallery of Modern Art)

नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में कलाकृतियों का बहुत ही बड़ा कलेक्शन देखने के लिए मिलते हैं। जहां पर 14000 से भी ज्यादा कलाकृतियां स्थित हैं यहां आप अपने परिवार के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलता है।



Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story