TRENDING TAGS :
Lucknow Eid Shopping Markets: लखनऊ में ईद की शॉपिंग के लिए बेस्ट बाजार, यहां करें कम बजट में अच्छी शॉपिंग
Eid Shopping Market In Lucknow: ईद के जश्न मनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। महिलाएं भी बाजारों में खरीदारी करने में काफी व्यस्त है। हर कोई अपने त्योहार को अच्छा जश्न मनाने के लिए हर कोशिश कर रहा है।
Eid Shopping Markets In Lucknow: ईद आने में कुछ ही दिन बाकि रह गए हैं, ऐसे में बाजारों में भी काफी रौनक देखी जा रही है। हर तरह ईद के जश्न मनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। महिलाएं भी बाजारों में खरीदारी करने में काफी व्यस्त है। हर कोई अपने त्योहार को अच्छा जश्न मनाने के लिए हर कोशिश कर रहा है। वहीं लखनऊ के बाजारों में ईद की अलग ही रौनक देखी जा रही है। यहां आपको ऐसी ही कुछ बाजारों के बारे में जानकारी दी गई है जहां से आप कम बजट में अच्छी शॉपिंग कर सकते हैं।
लखनऊ ईद शॉपिंग मार्केट
अमीनाबाद, लखनऊ (Aminabad, Lucknow)
लखनऊ में सबसे पुराने बाजार के तौर पर जाना जाने वाला बाजार है अमीनाबाद बाजार। जहां से आपको हर तरह का सामान मिल जाता है। यह मार्केट स्ट्रीट शॉपिंग के लिए एकदम बेस्ट मानी जाती है, जहां से आप कम बजट में काफी अच्छी शॉपिंग कर सकते हैं। यहां आपको चिकनकारी कपड़े से लेकर गहने, कमरबंद, बर्तन आदि बहुत कुछ काफी आसानी से मिल जाता है। यहां आपको कई खास डिज़ाइनर दुपट्टे मिल जाते हैं।
हजरतगंज, लखनऊ (Hazratganj, Lucknow)
लवलेन मार्केट, लखनऊ (Lovelen Market, Luckow)
लखनऊ में एक पतली से गली में लगने वाला यह बाजार शहर में काफी अच्छा और जाना माना है। जहां आपको बॉलीवुड के कई खास और लेटेस्ट डिज़ाइनर कपड़े काफी आसानी से मिल जाते हैं। यह मार्केट लखनऊ में रहने वाली लड़कियों की पसंदीदा मार्केट है, अपनी ऑफिशियल शॉपिंग से लेकर फेस्टिवल की शॉपिंग करने के लिए लड़कियां इसी मार्केट में आती हैं, यह मार्केट काफी सस्ता और अच्छा है।
निशातगंज मार्केट (Nishantganj Market)
निशातगंज मार्केट शहर की सबसे अच्छी और जानी-मानी मार्केट है, जहां से आप काफी कम बजट में काफी अच्छी शॉपिंग कर सकते हैं। यहां से आपको हर सामान मिल जाता है, इस मार्केट से आप डिजाइनर कपड़ों से लेकर अच्छी ज्वैलरी तक काफी कुछ आसानी से खरीद सकते हैं। इस मार्केट से आप न घरेलू सामान भी खरीद सकते हैं।