TRENDING TAGS :
IRCTC Kashmir Tour Package: बेहद ही कम खर्च में पूरा कर लेंगे कश्मीर का ट्रिप, IRCTC ने जारी किया नया प्लान
IRCTC Kashmir Tour Package: जम्मू-कश्मीर जहां के खूबसूरत नजारें और ठंडी बर्फीली हवा लोगों को गर्मी से तो राहत देने का काम करती ही है। इसके साथ ही यहां की खूबसूरती को और भी बढ़ा देती है।
IRCTC Kashmir Tour Package: देश में बढ़ती चिलचिलाती गर्मी से कुछ समय के लिए राहत पाने के लिए लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में घूमने जाने की प्लानिंग करते हैं। ऐसे में जो सबसे ज्यादा घूमने का केंद्र कहा जाता है वो है जम्मू-कश्मीर जहां के खूबसूरत नजारें और ठंडी बर्फीली हवा लोगों को गर्मी से तो राहत देने का काम करती ही है। इसके साथ ही यहां की खूबसूरती को और भी बढ़ा देती है। वहीं अब कश्मीर घूमाने के लिए IRCTC की ओर से भी एक बेहद ही खास और शानदार पैकेज ऑफर किया गया है। जिसके जरिए आप बेहद ही कम बजट में कश्मीर घूम सकते हैं। आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में सबकुछ
IRCTC ने जारी किया कश्मीर पैकेज
ये है पैकेज
IRCTC की ओर से जारी किए गए इस पैकेज को इन्चैन्टिंग कश्मीर कहा गया है। जिसमें 5 रात और 6 दिन तक कश्मीर की सैर करवाई जाएगी। इस टूर में सैलानी गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर और सोनमर्ग जैसी जगहों पर घूमेंगे। इस पैकेज टूर की शुरुआत नई दिल्ली एयरपोर्ट से होगी।
कहां-कहां घुमाया जाएगा
इस पैकेज में आपको दिल्ली से श्रीनगर ले जाया जाएगा। जिसके बाद आपको सैलानी होटल ले जाया जाएगा। यहां से शाम में आप मुगल गार्डन की सैर करन के लिए जाएंगे। रात में होटल लौटते वक्त डिनर करवाया जाएगा। जिसके बाद आप अगले दिन श्रीनगर से सोनमर्ग घूमने के लिए जाएंगे। यहां आप थजवास ग्लेशियर की यात्रा भी कर सकते हैं।
पैकेज में शामिल सुविधाएं
- दिल्ली से श्रीनगर तक हवाई यात्रा का मौका मिलेगा
- एसी गाड़ी की सुविधा
- ठहरने के अच्छे इंतजाम
- रात में रुकने के लिए हॉउस बोट
- डल झील में शिकारा राइड
- नाश्ता और डिनर की व्यवस्था
पैकेज में कितना खर्च
- इस पैकेज के अंतर्गत आपको एक व्यक्ति के लिए 48,740 रुपये खर्च करने होंगे।
- यदि आप दो व्यक्ति के लिए इस पैकेज का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको 32,030 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च आएगा।
- तीन लोगों के लिए इस पैकेज का लाभ लेने पर 31,010 रुपए प्रति व्यक्ति किराया आएगा।
- बच्चे के साथ बेड लेने पर आपको 28,010 रुपए किराया देना होगा।
ये हैं टूर की तारीख
- 05.05.2023
- 20.05.2023
- 27.05.2023
- 28.05.2023
- 03.06.2023
- 10.06.2023
- 11.06.2023
- 17.06.2023