×

Tirupati Balaji Tour Package: अब सिर्फ 7 हजार रुपए में कर सकेंगे तिरुपति बाला जी के दर्शन, IRCTC के जारी किया पैकेज

Tirupati Balaji Darshan Tour Packages: तिरुपति बाला जी का मंदिर जहां हर साल हजारों भक्त पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं। इस मंदिर को लेकर सबकी अलग-अलग मान्यता है।

Kajal Sharma
Published on: 23 April 2023 10:44 PM IST
Tirupati Balaji Tour Package: अब सिर्फ 7 हजार रुपए में कर सकेंगे तिरुपति बाला जी के दर्शन, IRCTC के जारी किया पैकेज
X
Tirupati Balaji Darshan Tour Packages (Image- Social media)

Tirupati Balaji Darshan Tour Packages: दुनियाभर में धर्म और संस्कृति के लिए जाना जाने वाला देश है भारत। जहां आपको अलग-अलग संस्कृति देखने के लिए मिलती है, यहां कई मंदिर हैं जिनकी अपनी अलग और खास मान्यता भी है। इन मंदिरों के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। इन्हीं मंदिरों में से एक है तिरुपति बाला जी का मंदिर जहां हर साल हजारों भक्त पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं। इस मंदिर को लेकर सबकी अलग-अलग मान्यता है। वहीं अपनी मुराद लेकर हर श्रद्धालु यहां आते हैं, और भगवान के दर्शन करते हैं। वहीं अब यह दर्शन आसान और खास बनाने के लिए IRCTC की ओर से खास पैकेज लाया गया है।

IRCTC Tirupati Balaji Darshan Package

क्या है पैकेज

IRCTC की ओर से जारी किए गए इस पैकेज में आपको 3 रात और 4 दिनों तक घूमाया जाएगा। इस पैकेज के दौरान आपके टूर की शुरुआत मुंबई से की जाएगी, जिसके बाद आप वहां से ट्रेन लेकर तिरुपति बालाजी जा सकते हैं। इस टूर की शुरआत 4 अप्रैल से शुरू की जा चुकी है, जो 31 मई तक चलेगी। आप अपनी सुविधा के मुताबिक इस यात्रा का लाभ उठा सकते हैं।

यात्रा में दी जाएगी यह सुविधा

IRCTC द्वारा जारी किए गए इस पैकेज के दौरान आपको कई तरह की सुविधाएं दी जाती है। जिसमें आपको ट्रेन के किराया और ठहरने के लिए होटल दिया जाएगा साथ ही खाने और नाश्ते के लिए भी विशेष प्रबंध करवाए जाते हैं। इस यात्रा के दौरान आपको कई टूरिस्ट प्लेस पर घूमाया जाएगा, इसके साथ ही इस पैकेज में आपको यात्रा बीमा, जीएसटी आदि सब शामिल रहेगा। आप IRCTC की ऑफियल वेबसाइट पर जाकर इस पैकेज के लिए बुकिंग कर सकते हैं।

​क्या है पैकेज का किराया

  • इस पैकेज के दौरान आप अपनी सहुलियत के हिसाब से बुकिंग कर सकते हैं। जिसके लिए आपको अलग-अलग चार्ज देना होगा।
  • नॉन-एसी स्लीपर क्लास में सफर करने के लिए आपको सिंगल शेयरिंग में 9,050 रुपये तक किराया देना होगा।
  • यदि आप दो लोगों के लिए बुकिंग करवाते हैं तो आपको 7,390 रुपए तक किराया देना होगा।
  • तीन लोगों के लिए शेयरिंग में सीट बुक करने पर आपको 7,290 रुपए तक किराया देना होगा।
  • इस यात्रा में 5 से 11 साल तक के बच्चे के टिकट बुक करने पर आपको 6,500 रुपए तक का खर्च करना पड़ सकता है।



Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story