×

Lucknow to Delhi Bus Tickets Booking: लखनऊ से दिल्ली तक का सफर पूरा करती हैं यह बस, जानिए क्या है किराया, कितना लगेगा समय

Bus Travel From Lucknow to Delhi: दोनों ही शहर काफी सुंदर और काफी अच्छे टूरिस्ट प्लेस हैं, वहीं कई लोग अपने रोजगार के सिलसिले में भी दोनों शहरों के बीच आते-जाते हैं।

Kajal Sharma
Published on: 14 April 2023 12:30 PM IST
Lucknow to Delhi Bus Tickets Booking: लखनऊ से दिल्ली तक का सफर पूरा करती हैं यह बस, जानिए क्या है किराया, कितना लगेगा समय
X
Lucknow to Delhi Bus Tickets Booking (Image- Social media)

Lucknow to Delhi Bus Tickets Booking:: लखनऊ से दिल्ली तक जाने के लिए रोजाना हजारों लोग आवाजाही करते हैं। दोनों ही शहर काफी सुंदर और काफी अच्छे टूरिस्ट प्लेस हैं, वहीं कई लोग अपने रोजगार के सिलसिले में भी दोनों शहरों के बीच आते-जाते हैं। यही वजह है कि अब यहां कई तरह की बसें भी स्टार्ट कर दी गई हैं, जो लखनऊ से दिल्ली तक अपनी सर्विस देती हैं। जिनके बारे में आपको यहां जानकारी भी दी गई है।

लखनऊ से दिल्ली तक बेस्ट बस सर्विस (lucknow se delhi jane wali bus kitne baje hai)

इंटरसिटी स्मार्टबस (IntrCity SmartBus)

लखनऊ से दिल्ली से आने वाली यह बस 8 घंटे 35 मिनट में अपना सफर पूरा कर लेती है। जिसमें यात्रा करने के लिए 550 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होता है, इस बस में आपको एसी कंफ्रटेबल सीट के साथ वॉशरूम और कई तरह की अच्छी फैसिलिटी दी जाती है।

वैशाली एक्सप्रेसो (VAISHALI EXPRESSO)

लखनऊ से दिल्ली तक का सफर पूरा करने के लिए यह बस सबसे बेस्ट है, जिसमें आप अपना दिल्ली तक का सफर 7 घंटे 16 मिनट पूरा कर सकते हैं। इस बस में सफर करने के लिए आपको 599 रुपये प्रति व्यक्ति किराया दिया जाता है। इस बस में आप स्लीपर बस का आनंद भी ले सकते हैं। इस बस में आपको एसी के साथ कई अन्य सुविधाएं दी जाती है।

लक्ष्मी हॉलीडे (Laxmi Holidays)

लखनऊ से दिल्ली तक का सफर पूरा करने के लिए लक्ष्मी हॉलिडे बस सबसे अच्छी बस है। इस बस में सफर करने के लिए आपको 600 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होता है। यह बस लगभग 8 घंटे में अपना यह सफर पूरा कर लेती है। जिसमे आपको कई तरह की सुविधा भी दी जाती है।

जिंगबस (zingbus)

जिंगबस लखनऊ से दिल्ली तक का सफर पूरा करने के लिए बिल्कुल सही ऑप्शन जिसके लिए आपको 613 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होता है। इस बस से आप 8 घंटे 15 मिनट में अपना सफर पूरा कर सकते हैं। इस बस में आप कई तरह की सुविधा ले सकते हैं।

फौजी बस (Fouji Bus)

लखनऊ से दिल्ली तक का सफर पूरा करने के लिए आपको इस बस में आपको कई तरह की सुविधा मिलती है। यह बस 7 घंटे 50 मिनट में अपना सफर पूरा कर लेती है, जिसके लिए आपको 499 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होता है। इस बस में आपको खास स्लीपर सीट की सुविधा मिल जाती है। इसक साथ ही इस बस में आपको एसी की सुविधा भी दी जाता है।



Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story