×

Lucknow to Kedarnath Trip Plan: लखनऊ से केदारनाथ जाने का कर रहे हैं प्लान, तो यहां से ले यात्रा की पूरी जानकारी

Lucknow to Kedarnath Trip Plan: देश के कोने-कोने से लोग यहां आते हैं और बाबा के दर्शन करते हैं। वहीं लखनऊ से भी हजारों लोग केदारनाथ की ओर प्रस्थान करते हैं।

Kajal Sharma
Published on: 1 May 2023 3:08 PM GMT (Updated on: 1 May 2023 3:11 PM GMT)
Lucknow to Kedarnath Trip Plan: लखनऊ से केदारनाथ जाने का कर रहे हैं प्लान, तो यहां से ले यात्रा की पूरी जानकारी
X
Lucknow to Kedarnath Trip Plan (Image- Social media)

Lucknow to Kedarnath Trip Plan: बाबा केदारनाथ के धाम 25 अप्रैल से खोल दिए गए हैं, वहीं अब भारी संख्या में लोगों भी बाबा के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम आना शुरू कर दिया है। देश के कोने-कोने से लोग यहां आते हैं और बाबा के दर्शन करते हैं। वहीं लखनऊ से भी हजारों लोग केदारनाथ की ओर प्रस्थान करते हैं। लखनऊ उत्तरी भारत का बड़ा शहर कहा जाता है, उत्तर प्रदेश के कई शहरों से भगवान शिव के भक्त केदारनाथ के दर्शन करने के लिए आते हैं। जिसके लिए लोग सबसे पहले लखनऊ का ही रुख करते हैं। अगर आप लखनऊ से केदारनाथ धाम दर्शन करने के लिए जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में आपको सारी जानकारी दी जाएगी।

कैसे जाएं लखनऊ से केदारनाथ

लखनऊ से केदारनाथ ट्रिप

  • लखनऊ से केदारनाथ जाने के लिए किसी भी तरह की कोई डायरेक्ट ट्रेन, बस या हवाई यात्रा का साधन नहीं है।
  • केदारनाथ जाने के लिए आपको पहले सोनप्रयाग तक पहुंचना होगा यहां से आप कई अन्य रास्तों के सहारे केदारनाथ जा सकते हैं।
  • सोनप्रयाग से मात्र 19 किमी की दूरी पर केदारनाथ धाम स्थित है।
  • लखनऊ से केदारनाथ के बीच लगभग 730 किमी की दूरी है।

लखनऊ से केदारनाथ मंदिर

आप चाहे ट्रेन से सफर करें, हवाई जहाज से करें या आप सड़क मार्ग से यहां तक आएं। केदारनाथ तक जाने के लिए आपको कोई भी डायरेक्ट संसाधन नहीं मिल सकता है। हरिद्वार और ऋषिकेश इस धाम के मुख्य बिंदु हैं, जहां पहुंचकर आप अपना आगे का सफर शुरू कर सकते हैं।

लखनऊ से केदारनाथ फ्लाइट

  • केदारनाथ मंदिर के सबसे पास देहरादून जॉलीग्रांट हवाई अड्डा है। लखनऊ से हवाई मार्ग से केदारनाथ पहुंचने का यही एकमात्र रास्ता है।
  • देहरादून हवाई अड्डा केदारनाथ से 238 किमी दूर है जो दैनिक आधार पर दिल्ली से जुड़ा हुआ है। आप लखनऊ हवाई अड्डे से देहरादून हवाई अड्डे को जोड़ने वाली कोई भी उड़ान चुन सकते हैं।
  • देहरादून पहुंचने के बाद किसी भी पब्लिक ट्रांस्पोर्ट से ऋषिकेश जा सकते हैं जहां से आप केदारनाथ आसानी से पहुंच जाएंगे।
  • सोनप्रयाग के लिए एक टैक्सी या स्थानीय परिवहन बुक कर सकते हैं, जहां से आप हिमालय के पहाड़ों से अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं।
  • सोनप्रयाग से 5 किमी दूर गौरीकुंड पहुंचने के बाद 16 किमी की केदारनाथ यात्रा शुरू होती है।

ट्रेन से लखनऊ से केदारनाथ

  • लखनऊ से केदारनाथ मंदिर के लिए कोई सीधी ट्रेन कनेक्टिविटी नहीं है।
  • केदारनाथ जाने के लिए आपको पहले निकटतम रेलवे स्टेशन ऋषिकेश, हरिद्वार या देहरादून जाना होगा।
  • लखनऊ से इन स्टेशनों पर जाने के लिए कई ट्रेने चल रही हैं। इन स्टेशनों पर जाने के लिए आप उपयुक्त ट्रेन चुन सकते हैं।
  • जिसके बाद, आप हरिद्वार से केदारनाथ के लिए टैक्सी सेवा किराए पर ले सकते हैं।

लखनऊ से केदारनाथ सड़क मार्ग

  • सड़क मार्ग से लखनऊ से केदारनाथ मंदिर 730 किमी की दूरी पर स्थित है।
  • सड़क मार्ग से वहां जाने का यह उपयुक्त तरीका नहीं है, क्योंकि इतनी दूरी तय करना बहुत कठिन और थका देने वाला होगा।
  • आपको इसके लिए कोई डायरेक्ट बस भी नहीं मिलती है।
  • बस से आप देहरादून या हरिद्वार का तक जा सकते हैं।
  • जिसके बाद आप देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश से सीधे सोनप्रयाग के लिए कोई भी टैक्सी सेवा आसानी से बुक कर सकते हैं।

Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story