TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Most Haunted Place In India: बेहद ही डरावनी हैं भारत की यह जगहें, जाने से पहले रखें ध्यान

Most Haunted Place In India: जहां कई शानदार जगह हैं जिनका इतिहास बेहद ही अच्छा है, और कई जगह तो देश की परंपराओं को दर्शाती हैं। इन जगहों को देखने के लिए देख-विदेश से लोग यहां आते है, और लुत्फ भी उठाते हैं।

Kajal Sharma
Published on: 6 May 2023 2:03 PM IST
Most Haunted Place In India: बेहद ही डरावनी हैं भारत की यह जगहें, जाने से पहले रखें ध्यान
X
Most Haunted Place In India (Image- Social media)

Most Haunted Place In India: विविधताओं और परंपराओं के लिए जाना जाने वाला देश भारत बहुत ही सुंदर है। जहां कई शानदार जगह हैं जिनका इतिहास बेहद ही अच्छा है, और कई जगह तो देश की परंपराओं को दर्शाती हैं। इन जगहों को देखने के लिए देख-विदेश से लोग यहां आते है, और लुत्फ भी उठाते हैं। लेकिन यहां कई जगहें ऐसी भी हैं जो भूतिया जगह कहलाती हैं। दुनियाभर में ये जगहें हॉन्टेड प्लेसेस के नाम से जानी जाती हैं। लोगों का कहना है कि इन जगहों के अनुभव कल्पना से भी परे हैं।

भारत में भूतिया जगहें

भानगढ़ किला, राजस्थान (Bhangarh Fort, Rajasthan)

भानगढ़ का किला राजस्थान में स्थित है, जो देश में सबसे डरावनी जगह के तौर पर जानी जाती है। राजस्थान के भानगढ़ में स्थित इस किले को लेकर लोगों की अलग-अलग सोच है। कहते हैं कि इस भानगढ़ गांव में पुराने समय में एक जादूगर रहा करता था, इस किले को जिसने श्राप दिया था। यही वजह है कि यह किला खंडहर बन गया था, कहते हैं कि उसी जादूगर के श्राप की वजह से आज भी यहां डरावनी आवाजें महसूस की जाती हैं। इस किले में सूर्यास्त के बाद किसी को जाने की अनुमति नहीं दी जाती है।

अग्रसेन की बावली, दिल्ली (Agrasen Ki Baoli, Delhi)

राजधानी दिल्ली में स्थित अग्रसेन की बावली भारत की भूतिया जगहों में गिना जाता है। इस बावली में कई सीढ़ियां हैं, और उसके बाद यहां काला पानी भी है, लोगों का कहना है कि इस काले पानी को देखकर लोग हिपनेटाइज हो जाते हैं और आत्महत्या तक कर लेते हैं। यहां लोगों ने कई तरह की अजीब-अजीब आवाजें भी सुनी हैं।

नेशनल लाइब्रेरी, कोलकाता (National Library, Kolkata)

कोलकाता में स्थित नेशनल लाइब्रेरी भारत में डरानवी जगहों के तौर पर जानी जाती है। बताया जाता है कि इस जगह पर किसी समय में लाइब्रेरी के गवर्नर जनरल ऑफ इंडिया का आधिकारिक आवास था। आस-पास रहने वाले लोगों का कहना है कि इस जगह पर कई अदृश्य शक्तियां हैं। कई लोगों ने यहां पर अजीब आवाजें भी सुनी हैं।

मुकेश मिल्स, मुंबई (Mukesh Mills, Mumbai)

मुंबई में स्थित मुकेश मिल्स कई डरावने किस्सों के लिए जानी-जाती है। जहां लोगों ने कई डरावनी चीजें देखी गई हैं। यहां कई भूतिया फिल्मों की शूटिंग भी की गई है। कई मशहूर कलाकारों ने भी यहां कई तरह की अजीब आवाजें महसूस की है।



\
Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story