TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonipat to Khatushyamji Bus Booking: अब हरियाणा से खाटू श्याम तक मिलेगी सीधी बस, किराया भी नहीं है ज्यादा

Sonipat to Khatu Shyam Bus Service: खाटू श्याम धाम की महिमा अपरंपार है, राजस्थान के शेखावटी में बाबा का परमधाम स्थित है। आज देश ही नहीं बल्कि दुनिया में बाबा की महिमा का गुणगान सुनने को मिल जाता है।

Kajal Sharma
Published on: 30 April 2023 3:24 PM IST
Sonipat to Khatushyamji Bus Booking: अब हरियाणा से खाटू श्याम तक मिलेगी सीधी बस, किराया भी नहीं है ज्यादा
X
Sonipat to Khatu Shyam Bus Service (Image- Social media)

Sonipat to Khatu Shyam Bus Service: राजस्थान में स्थित खाटू श्याम धाम की महिमा के बारे में कौन नहीं जानता। देशभर में हजारों लोग रोजाना बाबा के दर्शन करने के लिए यहां आते हैं और बाबा के दर्शन करते हैं। खाटू श्याम धाम की महिमा अपरंपार है, राजस्थान के शेखावटी में बाबा का परमधाम स्थित है। आज देश ही नहीं बल्कि दुनिया में बाबा की महिमा का गुणगान सुनने को मिल जाता है। यही वजह है कि दुनिया के कोने-कोने से लोग बाबा की महा पाने के लिए यहां आते हैं। वहीं अब हरियाणा से भी खाटू श्याम के लिए डायरेक्ट बस सर्विस शुरू कर दी गई है।

हरियाणा से खाटू श्याम के लिए डायरेक्ट बस सर्विस

ये रहेगा बस का शेड्यूल और किराया

  • खाटू श्याम जी तक जाने वाली यह बस आपको हिसार मिल जाएगी, जो दोपहर 3 बजे रवाना होगी।
  • वहीं खाटूश्याम जी से वापिस हिसार आने वाले यात्री रात 9 बजे दोबारा ये यह बस ले सकते हैं।
  • हिसार से चलकर खाटू श्याम जाने वाली यह बस सिवानी, झूपा, राजगढ़, चूरू, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ से होते हुए बाबा के धाम पहुंचेगी।
  • इस बस में यात्रा करने के लिए आपको 290 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा।
  • यह बस सर्विस हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा शुरू की गई है।

कहां-कहां से ले सकते हैं बस

बाबा के धाम तक जाने वाली इस बस सर्विस की शुरुआत हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा शुरू की गई है। जिसके मुताबिक आप राज्य के अलग-अलग शहर से इस बस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। आप सोनीपत, रोहतक, भिवानी से इस बस सर्विस का आनंद उठा सकते हैं। वहीं राजस्थान के झुंझुंनू, सीकर होते हुए यह बस शाम 7 बजे तक बाबा के धाम तक पहुंच जाएगी।

​किस तरह पहुंचे खाटू श्याम

बस: सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने से लोग यहां आते हैं, जहां अलग-अलग राज्य से कई बसें आती हैं। जो आपको राजस्थान के रिंगस शहर तक छोड़ देती है, वहां से आप दूसरी बस या पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिए आप मंदिर तक जा सकते हैं।

ट्रेन: ट्रेन के जरिए भी आप खाटू श्याम तक जा सकते हैं। खाटू श्याम से सबसे पास रींगस और रींगस जंक्शन रेलवे स्टेशन है। आप देश के किसी भी राज्य से राजस्थान के रींगस रेलवे स्टेशन तक आ सकते हैं। यहां से आपको बस या टैक्सी के जरीए बाबा के धाम तक जा सकते हैं।



\
Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story