×

Vande Bharat Express Train List: कहां-कहां चल रही वंदे भारत ट्रेन, यहां देखें रूट और लिस्ट

Vande Bharat Express Train List: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखंड और ओडिशा के रूट पर वंदे भारत ट्रेन स्टार्ट की गई थी।

Kajal Sharma
Published on: 27 May 2023 9:26 AM GMT
Vande Bharat Express Train List: कहां-कहां चल रही वंदे भारत ट्रेन, यहां देखें रूट और लिस्ट
X
Vande Bharat Express Train List (Image Description)

Vande Bharat Express Train List: देशभर में वंदे भारत ट्रेन की सौगात कई जगहों पर दी जा चुकी है, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। आज देशभर में हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेन का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। कई राज्यों में वंदे भारत की सौगात लोगों को दी जा चुकी है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखंड और ओडिशा के रूट पर वंदे भारत ट्रेन स्टार्ट की गई थी। यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन से देश के बड़े और छोटे सभी शहरों को रेल जोड़ने का काम कर रही है। जिससे लोगों का समय भी काफी बच रहा है।

वंदे भारत ट्रेन के लिए सरकार ने तय किया लक्ष्य

अभी तक चलाई जा चुकी है 17 ट्रेन

बता दें कि देशभर में चलाई जा रही वंदे भारत ट्रेन को लेकर लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। वहीं अभी तक देश में 17 ऐसी ट्रेन चालू की जा चुकी हैं। जो एक राज्य को दूसरे राज्य से जोड़ने का काम कर रही है। नीले-सफेद रंग की ये सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन 160 से 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से भागती है। पटरियों पर झर्राटे से भागती यह ट्रेन में सफर करने के लेकर लोगों में अलग ही उत्साह देखा जा रहा है।

पहली कहां चली थी वंदे भारत ट्रेन

देश में सबसे पहले उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चलाई गई थी। जिसके बाद देश के अलग-अलग शहरों में यह ट्रेन चलाई गई थी। यह सिलसिला अभी भी जारी है, हालांकि साधारण ट्रेन से सफर करना भी काफी अच्छा ऑप्शन है, लेकिन वंदे भारत लॉन्च होने के बाद से लोगों में अलग ही खुशी देखी जा रही है। जिसके जरिए अब आसानी से वह अपना सफर पूरा कर पा रहे हैं।

देशभर में चलाई जा रही वंदे भारत

देशभर में अभी अलग-अलग शहरों में 17 वंदे भारत ट्रेन चलाई जा चुकी हैं। जिनका अलग-अलग रूट है। जिसमें फिलहाल वाराणसी, जम्मू-कटरा, पूरी समेत कई शहरों के नाम शामिल हैं।

जानिए वंदे भारत ट्रेन के रूट

  • नई दिल्ली-वाराणसी
  • नई दिल्ली-कटरा
  • गांधी नगर-मुंबई
  • नई दिल्ली-अंब अदौरा
  • मैसूरू-चेन्नई
  • नागपुर-बिलासपुर
  • हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी
  • सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम
  • मुंबई-सोलापुर
  • मुंबई-शिरडी
  • दिल्ली-भोपाल
  • सिकंदराबाद-तिरुपति
  • चेन्नई-कोयंबटूर
  • दिल्ली-अजमेर
  • तिरुवनंतपुरम-कासरगोड
  • पुरी-हावड़ा
  • दिल्ली-देहरादून

सरकार का लक्ष्य

देशभर में वंदे भारत ट्रेन स्टार्ट होने के बाद से न सिर्फ यातायात में आसानी हुई है, बल्कि लोग भी अब कम समय में लंबा सफर आसानी से पूरा कर पा रहे हैं। यह देखते हुए सरकार भी इस लक्ष्य के साथ चल रही है कि अगस्त तक 75 वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाए।

Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story