TRENDING TAGS :
अमीर देशी छोरियाँ: इस छोटे बिजनेस से मिला बड़ा फायदा, बन गई लखपति
बड़े-बड़े बिज़नेस कर ढेरों पैसे कमाने का सपना देखते है। वही कुछ ऐसे भी लोग हैं जो छोटे बिजनेस कर बड़ा नाम कमा लेते हैं। आज हम उनमे से ही एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपने कम से
जहां शहरों के लोग बड़े-बड़े बिज़नेस कर ढेरों पैसे कमाने का सपना देखते है। वही कुछ ऐसे भी लोग हैं जो छोटे बिजनेस कर बड़ा नाम कमा लेते हैं। आज हम उनमे से ही एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपने कम से यह साबित किया है कि कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता। गुजरात की रहने वाली इस महिला ने बताया हैं कि दूध का बिजनेस फायदे का सौदा है।
आपको बता दें, कि इस महिला ने दूध बेचा कर लाखों कमाए हैं, और अब वह लखपति बन गयी हैं । अमूल डेरी के चेयरमैन आर अस सोढ़ी ने बुधवार को 10 लखपति महिला उद्यमियों की एक लिस्ट जरी की है, जिन्होंने वर्ष 2019-20 में अमूल को दूध बेचकर लाखों रुपए की कमाई की है। यह सभी महिलाएं डेयरी और पशुपालन के कारोबार में लगी हुई हैं। आरएस सोढी ने ट्वीट कर कहा कि इन महिला उद्यमियों ने 2019-20 के दौरान लाखों रुपए का दूध बेचा है। गुजरात में ऐसी लाखों महिला उद्यमी हैं, जो दूध से अपनी किस्मत बदल रही हैं।
यह भी पढ़ें: इजरायल के साथ संबंधों पर पाक पीएम इमरान ने दिया ऐसा बयान, मच सकता है बवाल
अमूल डेरी के चेयरमैन आर अस सोढ़ी की 10 लखपति महिला उद्यमियों की लिस्ट जारी की
- चौधरी नवलबेन - जिन्होंने 2019-20 में 6 किलोग्राम दूध बेचकर 87,95,900.67 रुपए की कमाई की है।
- मालवी कनूबेन रावताभाई - जिन्होंने 4 किलोग्राम दूध के जरिये 73,56,615.03 रुपए अर्जित किए।
- छावड़ा हंसाबा हिम्मतसिंह - जिन्होंने 268767 किलोग्राम दूध एकत्रित कर 72,19,405.52 रुपए की आय अर्जित की है।
- लोह गंगाबेन गणेशभाई - इन्होंने 199306 किलोग्राम दूध से 64,46,475.59 रुपए हासिल किए हैं।
- रावबड़ी देविकाबेन- जिन्होंने 179632 किलोग्राम दूध से 62,20,212.56 रुपए कमाए हैं।
- लीलाबेन राजपूत - इन्होंने 2 किलोग्राम दूध बेचकर 60,87,768.68 रुपए कमाए।
- बिसमिल्लाहबेन उमतिया - इन्होंने 6 किलोग्राम दूध से 58,10,178.85 रुपए हासिल किए।
- सजीबेन चौधरी - जिन्होंने 6 किलोग्राम दूध अमूल को बेचा और 56,63,765.68 रुपए की कमाई की।
- नफीसाबेन अगलोदिया - जिन्होंने 7 किलोग्राम दूध से 53,66,916.64 रुपए की आय अर्जित की.
- लीलाबेन धुलिया - जिन्होंने 5 किलोग्राम दूध एकत्रित कर 52,02,396.82 रुपए की कमाई की.
यह भी पढ़ें: भूकंप से कांपी धरती: ताबड़तोड़ झटकों से हिल उठे लोग, भयानक इसकी तीव्रता
यह भी पढ़ें: सुशांत पर बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई हरी झंडी, एक्टर की बहन का ये रियक्शन
�
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
�