×

यहां 32 हजार का LED TV ढाई हजार में, भीड़ काबू करने में पुलिस के छुटे पसीने

अगर आपको किसी अच्छे ब्रांड का एलईडी टीवी जिसकी कीमत 32 हजार रुपये हो और वो ढाई हजार में मिलने लगे तो आप क्या करेंगे ? निश्चित तौर पर आप अपने अलावा अपने सगे संबंधियों के लिए ऐसी ढेर सारी टीवी खरीद लेंगे।

Aditya Mishra
Published on: 13 Jan 2020 3:10 PM IST
यहां 32 हजार का LED TV ढाई हजार में, भीड़ काबू करने में पुलिस के छुटे पसीने
X

नई दिल्ली: अगर आपको किसी अच्छे ब्रांड का एलईडी टीवी जिसकी कीमत 32 हजार रुपये हो और वो ढाई हजार में मिलने लगे तो आप क्या करेंगे ? निश्चित तौर पर आप अपने अलावा अपने सगे संबंधियों के लिए ऐसी ढेर सारी टीवी खरीद लेंगे।

ऐसा ही कुछ हुआ एक शॉपिंग मॉल में, जहां 31500 रुपये मूल्य के टीवी की कीमत प्राइस बोर्ड पर गलती से 2450 रुपये दिखने लगे। बस इसके बाद वहां सोशल मीडिया पर तुरंत उस दुकान का पता और प्राइस बोर्ड की तस्वीर वायरल हो गई और दुकान पर सस्ता टीवी लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई।

मॉल पहुंचकर लोगों ने एक साथ अपने शॉपिंग बासकेट में चार-चार टीवी भर लिया और और उसकी कीमत चुकाने के लिए काउंटर पर पहुंच गए। जब कर्मचारी ने उन्हें बताया कि एक-एक टीवी करीब 32 हजार रुपये का है तो वहां मौजूद ग्राहक भड़क गए और सस्ती कीमत पर टीवी देने की मांग करने लगे।

ये भी पढ़ें...बिना केबल टीवी कनेक्शन के देख सकते हैं 150 चैनल्स, यहां जानें कैसे?

दुकान मालिक को बुलानी पड़ी पुलिस

सस्ता टीवी खरीदने के लिए दुकान में इतनी भीड़ जमा हो गई कि वहां दुकान के मालिक को पुलिस बुलानी पड़ी। दुकान मालिक के साथ ही पुलिस ने लोगों को समझाया कि प्राइस बोर्ड पर वो दाम गलती से लिखा गया था लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे और वो उसी कीमत पर टीवी देने की मांग पर अड़े रहे।

दुकान के बंद होने के समय के बाद भी ग्राहक सुपरमार्केट से जाने को तैयार नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचे सभी लोगों को दुकान जल्द से जल्द खाली करने की चेतावनी दी जिसके एक घंटे के बाद लोगों ने धीरे-धीरे दुकान खाली किया। ये पूरा वाकया फ़्रांस शहर का है।

ये भी पढ़ें...नोकिया की धमाकेदार इंट्री: लांच किया ये शानदार टीवी, ये है कीमत और फीचर्स

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story