×

आ रहा खतरों का ख‍िलाड़ी: इस सीजन मचेगा धमाल, सेलिब्रिटीज में होगा तगड़ा मुकाबला

कलर्स का सबसे चर्चित शो खतरों के ख‍िलाड़ी सीजन 10 आज यानि शनिवार 22 फरवरी से शुरू होने वाला है। शो के होस्‍ट और डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी के साथ टीवी के डेयरिंग सेलेब्‍स के साथ इस रोमांचक जर्नी की शुरुआत करने वाले हैं।

Roshni Khan
Published on: 22 Feb 2020 5:09 PM IST
आ रहा खतरों का ख‍िलाड़ी: इस सीजन मचेगा धमाल, सेलिब्रिटीज में होगा तगड़ा मुकाबला
X
आ रहा खतरों का ख‍िलाड़ी: इस सीजन मचेगा धमाल, सेलिब्रिटीज में होगा तगड़ा मुकाबला

मुंबई: कलर्स का सबसे चर्चित शो खतरों के ख‍िलाड़ी सीजन 10 आज यानि शनिवार 22 फरवरी से शुरू होने वाला है। शो के होस्‍ट और डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी के साथ टीवी के डेयरिंग सेलेब्‍स के साथ इस रोमांचक जर्नी की शुरुआत करने वाले हैं। तो आईए आपको बताते हैं इस शो में डर का लेवल क्‍या होगा और कौन होंगे रोहित के डर की यूनिवर्स‍िटी के कंटेस्‍टेंट्स।

पहला एपिसोड रात 9 बजे ब्रॉडकास्‍ट किया जाएगा

आज से खतरों के ख‍िलाड़ी सीजन 10 का पहला एपिसोड रात 9 बजे ब्रॉडकास्‍ट किया जाएगा। ये शो कलर्स चैनल पर ऑन एयर होगा। शो को रोहित शेट्टी होस्‍ट करेंगे। रोहित ने इससे पहले 5 और भी सीजंस होस्‍ट किए हैं।

ये भी पढ़ें:ऐसा सुपरस्टार: मौत के बाद नहीं दिखना चाहता था अपना चेहरा, एक्टिंग थी दमदार

यहां हुई है शूटिंग

खतरों के खिलाड़ी 10 के प्रोमो वीडियो पहले भी आ चुके हैं। इन वीडियो में डर का अलग ही लेवल देखने को मिल रहा है। इस बार शो में खतरनाक स्‍टंट्स ही नहीं बल्‍क‍ि जंगली और खूंखांर जानवरों के बीच भी सेलेब्‍स को अपनी ताकत का दावा पेश करना होगा। शो की शूटिंग बुल्‍गारिया में हुई है। बुल्‍गारिया के खूबसूरत लोकेशंस में इस तरह के एडवेंचरस गेम्‍स और स्‍टंट्स दर्शकों को जरूर लुभा सकते हैं।

शो में होंगे ये 10 टीवी सेलेब्‍स

इस बार शो में टीवी के पॉपुलर चेहरे नजर आने वाले हैं। करिश्‍मा तन्‍ना, रानी चटर्जी, करण पटेल, आरजे मलिष्‍का, अदा खान, श‍िविन नारंग, धर्मेश येलांदे, बलराज स्‍याल, तेजस्‍वी प्रकाश, अमृता खानविलकर शो का हिस्‍सा हैं। ये सभी 10 कंटेस्‍टेंट्स एक-दूसरे को कड़ी टक्‍कर देने वाले हैं।

दस गुना टफ होगा टास्‍क

इस बार भी स्टंट बेहद खतरनाक होने वाले हैं, लेकिन इस बार टास्‍क दस गुना टफ होंगे। तेज रफ्तार की तरह चल रही ट्रेन के ऊपर से बाइक क्रॉस करना, शेर, अजगर और कीड़े-मकौड़ों के बीच जाना, पानी में स्‍टंट करना, काफी ऊंचाई से नीचे कूदना जैसे कई खतरनाक गेम्‍स और टफ टास्‍क लेकर आए हैं रोहित।

ये भी पढ़ें:ट्रंप का आलीशान होटल: व्यवस्था और ठाट-बाट देख आपके होश उड़ जायेंगे

शो में इन कंटेस्‍टेंट्स का होगा स्‍पेशल एपीयरेंस

इस बार शो में 07 स्‍पेशल गेस्‍ट आने वाले हैं। अभ‍िषेक वर्मा, स्‍मृति कालरा, सलमान यूसुफ खान, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, बीर मायरा शो में बतौर मेहमान नजर आएंगे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story