×

इन मैसेज को भेजकर विश कर सकते हैं मेरी क्रिसमस

क्रिसमस वीक चल रहा है और लोग अभी से क्रिसमस की तैयारियां करने में जुट गए हैं। क्रिसमस के लिए पार्टी हो, गिफ्ट्स हों, कपड़ें हों या फिर स्पेशल डिशेज सबकी तैयारियों में लोग जुटे हुए हैं।

Shreya
Published on: 23 Dec 2019 1:05 PM IST
इन मैसेज को भेजकर विश कर सकते हैं मेरी क्रिसमस
X

क्रिसमस वीक चल रहा है और लोग अभी से क्रिसमस की तैयारियां करने में जुट गए हैं। क्रिसमस के लिए पार्टी हो, गिफ्ट्स हों, कपड़ें हों या फिर स्पेशल डिशेज सबकी तैयारियों में लोग जुटे हुए हैं। लेकिन इस दिन एक और ऐसी चीज होती है जिससे हर एक का ये दिन और ज्यादा स्पेशल हो जाता है और वो है Wishes। जी हां, त्योहार की खुशियां दूसरों के साथ बांटने में और ज्यादा बढ़ जाती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं उन मैसेज के बारे में जिन्हें भेजकर आप दूसरों के लिए ये क्रिसमस और ज्यादा यादगार बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कियारा ने अपने मेंटर सलमान खान को लेकर कह दी ये बड़ी बात

इन मैसेज से बनाएं क्रिसमस को और यादगार

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार

आने वाले हर दिन लाए खुशियों का त्योहार

इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम

क्रिसमस का हम सब करें वेलकम

ये क्रिसमस बनकर आए उजाला,

खुल जाए किस्मत का ताला,

आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,

यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला

हैप्पी क्रिसमस 2019

इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह

हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे

आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक बधाई

जीवन में लाए खुशियां अपार

सांता क्लॉज आए आपके द्वार

शुभकामना हमारी करे स्वीकार

क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार

क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं

भुला के सारे गम, सबको गले लगायें

मिलजुल कर सभी खुशियां मनायें

हैप्पी क्रिसमस 2019

रिश्तों में प्यार की मिठास हो,

कभी न मिटने वाला एहसास हो,

कहने को तो छोटी सी है ये जिंदगी,

पर ये लंबी हो जाएगी

अगर आप सभी का साथ हो

क्रिसमस 2019 की बधाईयां

क्रिसमस का यह प्यारा प्योहार जीवन में

लाए खुशियां अपार, सांता क्लॉज आए आपके द्वार,

शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार.

मेरी क्रिसमस 2019

आपकी आंखें में सजे हो जो भी सपने,

और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,

ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये

आप के लिए हमारी यही शुभकामनाएं

मेरी क्रिसमस 2019

आया सांता आया लेके खुशियां हजार

बच्चों के लिए गिफ्ट्स और ढेर सारा प्यार

हो जाये खुशियों की आप सब पर बहार

मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार

हैप्पी क्रिसमस 2019

चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है

और तारों ने आसमां को सजाया है

लेकर तोहफा अमन और प्यार का

देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है

मेरी क्रिसमस 2019

Merry Christmas 2019

May you be wrappd with love

and warmth and be blessed with

a long and healthy life.

Merry Christmas and a Happy New Year

Merry Christmas & Happy New Year

Peace To The World. Hope For A Bright Future.

Faith IN Humanity. Joy To You And Yours.

MERRY CHRISTMAS

Another day, another month, another christmas,

Another winter, another smile, another year

May special memories brighten your christmas

May the joy of christmas be with you forever.

May the holidays bring happiness

and joy to you and your loved ones.

Merry Christmas!

May the Christmas season end the present

year on a cheerful note and make

way for a fresh and bright New Year.

Merry Christmas to you and your family.

यह भी पढ़ें: क्रिसमस 2019: इस बार बनें अपने फैमिली के सांता क्लॉज, इन गिफ्ट्स से बांटे खुशियां



Shreya

Shreya

Next Story