TRENDING TAGS :
10000 बिटकॉइन में 2 पिज्जा: 2010 में इस शख्स ने रचा था इतिहास, जाने इनके बारे में
क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की आज काफी वैल्यू बढ़ चुकी है लेकिन 2010 में ऐसा बिल्कुल भी नहीं था। आपको बता दें कि 2010 में 1 बिटकॉइन करेंसी की वैल्यू 0.0003 अमेरिकी डॉलर थी। इस करेंसी को भारतीय रुपये में 0.22 रुपये में रखा गया।
अमेरिका : बिटकॉइन करेंसी इन दिनों काफी चर्चा में चल रही है। दुनिया के बड़े-बड़े निवेशक इस बिटकॉइन पर पैसा लगा रहे हैं। आपको बता दें कि इस समय टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने कई मिलियन पैसा बिटकॉइन पर लगा दिया है। उन्होंने इस करेंसी को लेकर कहा कि यही भविष्य है। क्रिप्टोकरेंसी को लेकर 2010 का एक मामला काफी वायरल हो रहा है। मई 2010 में लैजयो नाम के एक शख्स ने 10000 बिटकॉइन देकर 2 पिज्जा खरीदा था। यह शख्स पहला था जो बिटकॉइन को देकर कुछ खरीदा था।
10000 बिटकॉइन में 2 लार्ज पिज्जा खरीदा
क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की आज काफी वैल्यू बढ़ चुकी है लेकिन 2010 में ऐसा बिल्कुल भी नहीं था। आपको बता दें कि 2010 में 1 बिटकॉइन करेंसी की वैल्यू 0.0003 अमेरिकी डॉलर थी। इस करेंसी को भारतीय रुपये में 0.22 रुपये में रखा गया। इस बिटकॉइन की वैल्यू 10 साल पहले इतनी थी कि फ्लोरिडा के रहने वाले लैजयो ने 10000 बिटकॉइन में 2 लार्ज पिज्जा को खरीदा था। यह दाम सुन कोई भी हैरान हो जाएगा। उस समय तक कोई बिटकॉइन पर सामान नहीं खरीदता था।
1 bitcoin की वैल्यू 33 लाख रुपये
क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की वैल्यू आज काफी बढ़ चुकी है। आज इस करेंसी की वैल्यू 200 मिलियन डॉलर से भी अधिक मानी जाती है। आपको बता दें कि भारत में इस वक्त 10000 बिटकॉइन को बेचा जाए तो इस बिटकॉइन की वैल्यू 33.39 अरब रुपये होगी। 10 साल में 1 bitcoin की वैल्यू 33 लाख रुपये हो गई है।
ये भी पढ़े....क्या है Koo App: Twitter को पछाड़ पाएगा, जानें फीचर और कितना लोकप्रिय ये देशी एप
papa john's पिज्जा स्टोर
फ्लोरिडा के रहने वाले लैजयो ने जब 2010 में ये काम किया था तो लोग उसे बेवकूफ कर रहे थे। 10000 बिटकॉइन में सिर्फ 2 पिज्जा लिया था लेकिन आज बिटकॉइन पर सामान खरीदना आम बात हो गई है। लैजयो का मानना था कि किसी न किसी को शुरुआत तो करनी थी। आज papa john's पिज्जा स्टोर पर एक बोर्ड लगा है जिसपर मोटे अक्षरों पर लिखा है कि 22 may 2010 Makers of the famous bitcoin pizza
ये भी पढ़े....लाखों यूजर्स खतरे में: लीक हो रही सारी जानकारी, इस ऐप से बढ़ी दिग्गजों की भी मुसीबतें
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।