TRENDING TAGS :
UP News: बदले गए होमगार्ड विभाग के 13 जिला कमांडेंट
UP News: जिला कमांडेंट के ये तबादले आईपीएस वी के मौर्या डीजी होमगार्ड ने किये हैं।
13 District Commandant of Home Guard Department transferred (Photo-Social Media)
UP News: यूपी में सोमवार को होमगार्ड विभाग के 13 जिला कमांडेंट के तबादले किए गए। ये तबादले आईपीएस वी के मौर्या डीजी होमगार्ड ने किये हैं। इनमें अधिकतर उन लोगों के तबादले किए गए हैं जो तीन साल से अधिक एक ही जगह पर जमे हुए थे। तबादलों की अभी और सूची आने की बात कही जा रही है। आईपीएस वी के मौर्या डीजी होमगार्ड ने 13 जिला कमांडेंट के तबादले किये हैं। विश्वम्भर प्रसाद मिश्र जो कानपुर नगर जिला कमाण्डेन्ट थे अब झांसी जिला कमांडेंट के रूप में नई तैनाती मिली है। गोण्डा जिला कमाण्डेंट शैलेंद्र प्रताप को बरेली में जिला कमाण्डेंट के रूप में नहयी तैनाती मिली है। प्रयागराज जिला कमाण्डेंट अमित कुमार पाण्डेय लखनऊ के नए जिला कमांडेंट बने है। यहां देखें पूरी लिस्ट-
Also Read
Next Story