×

UP में कोरोना का तांडव: इन जिलों की हालत खराब, रोज तेजी से बढ़ रहे मरीज

यूपी में योगी सरकार के तमाम प्रयासो के बावजूद कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या पर लगाम नहीं लग पा रही है। राज्य में 24 घंटे में 06 हजार 743 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

Newstrack
Published on: 9 Sept 2020 12:29 AM IST
UP में कोरोना का तांडव: इन जिलों की हालत खराब, रोज तेजी से बढ़ रहे मरीज
X
यूपी में योगी सरकार के तमाम प्रयासो के बावजूद कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या पर लगाम नहीं लग पा रही है। राज्य में 24 घंटे में 06 हजार 743 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

लखनऊ: यूपी में योगी सरकार के तमाम प्रयासो के बावजूद कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या पर लगाम नहीं लग पा रही है। राज्य में 24 घंटे में 06 हजार 743 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 19 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है। राज्य के 23 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है। यूपी के छोटे जिलों में भी कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या से इसके राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैलने की आशंका जतायी जा रही है।

UP में अब तक 4047 लोगों की मौत

यूपी में अब तक 67 लाख से ज्यादा सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटों के दौरान 73 मरीजों की मौत के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या 4047 पर पहुंच गई है। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 75.76 है। जबकि आयु वर्ग के अनुसार 0-20 आयु वर्ग के 14.12 प्रतिशत, 21-40 आयु वर्ग के 48.70 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 28.50 प्रतिशत तथा 60 वर्ष के अधिक आयु वर्ग के 8.68 प्रतिशत लोग संक्रमित पाये गये है। प्रदेश में पहली सितंबर से 06 सितंबर के बीच की गई जांच का कुल पाजिटिविटी दर 4.5 प्रतिशत है। जिसमे रैपिड टेस्ट की पाजिटिविटी दर 3.7 प्रतिशत, ट्रूनेट मशीन टेस्ट की पाजिटिविटी दर 15.4 तथा आरटीपीसीआर टेस्ट की पाजिटिविटी दर 5.4 प्रतिशत है।

टाॅप पर रही राजधानी लखनऊ

यूपी में रविवार दोपहर 3ः00 बजे से सोमवार दोपहर 3ः00 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में एक बार फिर राजधानी लखनऊ 887 मरीजों के साथ टाप पर रही। इस दौरान कानपुर नगर में 431 नए कोरोना मरीज पाए गए है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 09 मौते हुई। इसके अलावा प्रयागराज में 06, कानपुर नगर में 04, वाराणसी, गोरखपुर, मुरादाबाद, महाराजगंज, उन्नावं तथा रायबरेली में 03-03, मेरठ, झांसी, बलिया, शाहजहांपुर, बस्ती, सीतापुर, सुल्तानपुर, चंदौली तथा फतेहपुर में 02-02 और सहारनपुर, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, आगरा, आजमगढ़, गाजीपुर, गोंडा, पीलीभीत, संतकबीर नगर, अमरोहा, मिर्जापुर, संभल, अमेठी, फर्रूखाबाद, औरैया, बलरामपुर तथा चित्रकूट में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं।

Covid-19 in UP

यह भी पढ़ें...प्रियंका गांधी की सलाहकार परिषद में बेगम नूरबानो और राकेश सचान समेत चार जुड़े

इस अवधि में यूपी में कुल 5439 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 63 हजार 56 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिनमें से 33 हजार 386 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 01 लाख 31 हजार 977 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 98 हजार 591 के होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है। इसके अलावा निजी चिकित्सालयों में भुगतान के आधार पर 2,912 लोग अपना इलाज करा रहे है तथा सेमी पेड (एल-1 प्लस) में 251 का इलाज चल रहा है। जबकि शेष मरीज राज्य के एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड अस्पतालों के भर्ती है। जबकि अब तक कुल 02 लाख 78 हजार 473 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है।

यह भी पढ़ें...शिक्षकों पर संकट: रोजी रोटी की हुई समस्या, महाविद्यालयों में नहीं मिल रहा वेतन

इस दो शहरों में आ रहे सबसे ज्यादा मामले

राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर यूपी की राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर में देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 34 हजार 333 कोरोना संक्रमितों में से 25 हजार 211 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक कुल 461 लोगों की मौत हुई है।

लखनऊ में यूपी के सबसे अधिक 887 नए कोरोना संक्रमित मिले

बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी के सबसे अधिक 887 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 8661 है। कानपुर नगर में अब तक मिले कुल 17 हजार 851कोरोना संक्रमितों में से 13 हजार 294 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके है और 489 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 431 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर नगर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4068 हो गई हैं।

यह भी पढ़ें...सीमा पर टेंशन: हॉटलाइन पर भारत-चीन की बातचीत, ब्रिगेडियरों में इस मुद्दे पर बहस

इन शहरों के देखें आंकड़े

लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित सामने आये हैं, उनमे प्रयागराज में 306, गोरखपुर में 287, वाराणसी में 200, गाजियाबाद मंे 232, गौतमबुद्ध नगर में 236, बरेली में 144, मुरादाबाद में 122, अलीगढ़ में 156, मेरठ में 232, सहारनपुर में 172, बाराबंकी में 159, अयोध्या में 131, शाहजहांपुर में 107, रामपुर में121, महाराजगंज में 108, मुजफ्फरनगर में 111 तथा मैनपुरी में 105 शामिल है। इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में झांसी में 85, देवरिया में 82, बलिया में 84, कुशीनगर में 79, आगरा में 88, हरदोई में 81, गोंडा में 59, लखीमपुर खीरी में 68, मथुरा में 71, पीलीभीत में 57, बुलंदशहर में 56, इटावा में 80, उन्नाव में 56, सुल्तानपुर में 64, प्रतापगढ़ में 69, चंदौली में 78, बदायूं में 52, मऊ में 62, ललितपुर में 50, अमेठी में 77, औरैया में 76, शामली में 50 तथा बांदा में 55 शामिल है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 08 कोरोना मरीज श्रावस्ती जिलें में मिले है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story