TRENDING TAGS :
शिक्षक भर्ती पर ऐलान: जान लें सभी अभ्यर्थी, आरक्षण के तहत इतने पदों पर भर्तियाँ
प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती मामले पर राज्य सरकार की तरफ से 31,661 पदों पर भर्ती के लिए मिली मंजूरी के बाद अब नए तरीके से सूची तैयार की जाएगी। पुरानी सूची के आधार पर शिक्षकों का चयन नहीं किया जाएगा।
लखनऊ। प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती मामले पर राज्य सरकार की तरफ से 31,661 पदों पर भर्ती के लिए मिली मंजूरी के बाद अब नए तरीके से सूची तैयार की जाएगी। पुरानी सूची के आधार पर शिक्षकों का चयन नहीं किया जाएगा। इसमें आरक्षण के नियमों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। शासन के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार इस नई सूची में आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए नई सूची तैयार की जाएगी। हांलाकि इस सम्बन्ध में शासन की तरफ से अबतक कोई अधिकृत घोषणा नहीं की गयी हे।
ये भी पढ़ें... चीन से लड़ेंगी महिलाएं: अब देश की होगी जीत, राफेल दुश्मनों को देगा झटका
69,000 रिक्त पदों पर भर्ती
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग में 31,661 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उसी के तहत इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।
बतातें चलें कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सहायक अध्यापकों के 69,000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 06 जनवरी, 2019 को टीईटी की परीक्षा कराई गई थी। पिछले साल 7 जनवरी को जारी शासनादेश द्वारा टी0ई0टी0 परीक्षा में उत्तीर्ण के लिए सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 65 प्रतिशत तथा पिछड़ा वर्ग एवं अन्य आरक्षित वर्गों के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक निर्धारित किया गया था।
फोटो-सोशल मीडिया
इस शासनादेश के सम्बन्ध में कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा उच्च न्यायालय में रिट याचिकाएं दाखिल की गई थी। मुख्य रिट याचिका रामशरण मौर्या बनाम राज्य सरकार व अन्य में उच्च न्यायालय द्वारा 29 मार्च, 2020 को शासन के पक्ष में निर्णय दिया गया।
ये भी पढ़ें...जल रहा NCB ऑफिस: बड़ी साजिश रची गई, आग में ड्रग्स केस से जुड़ी फाइलें
एससी वर्ग के कुल 14490 पदों पर भर्ती
विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या -11198-2020 रामशरण मौर्या व अन्य बनाम राज्य सरकार व अन्य में मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा 21 मई, 2020 को पारित आदेश में राज्य सरकार को यह निर्देश दिए गए कि शिक्षामित्रों द्वारा धारित सहायक अध्यापकों के पदों को छोड़कर शेष पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण की जाए। इसी के तहत मुख्यमंत्री की तरफ से कहा गया हे आदेश दिया है कि 31,661 पदों की भर्ती प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी कर ली जाए।
कुल 69000 भर्तियों के तहत 21 प्रतिशत आरक्षण के लिहाज से एससी वर्ग के कुल 14490 पदों पर भर्ती होनी है। परीक्षा में एसी के कुल 24308 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। काफी संख्या में एससी के छात्रों ने लिखित परीक्षा में बहुत अच्छे अंक हासिल किए है। इसलिए उनका चयन सामान्य वर्ग में हो जाएगा। बचे हुए छात्रों को आरक्षित 14490 और एसटी से एससी में परवर्तित होने पर 1110 कुल 15600 पदों पर चयन का अवसर मिलेगा।
ये भी पढ़ें...पेड़ पर लड़कियों की लाश: खाना बनाकर निकली थी, फिर मिली ऐसी हालत में